भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Shinco India ने Alexa बिल्ट-इन स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी रेंज 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। Amazon India पर शुरू हुए Republic Day Sale में इस स्मार्ट टीवी को 11,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी को कंपनी ने दो स्क्रीन साइज 32 इंच और 43 इंच में पेश किए हैं। इसके 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है जिसे सेल में 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Also Read - How To Use WhatsApp Mute Video: व्हाट्सऐप में आया कमाल का वीडियो फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
SO32SF 32 इंच
Alexa बिल्ट-इन स्मार्ट टीवी के 32 इंच वाले मॉडल के फीचर्स की बात करें तो यह HD Ready डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इस स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1366 x 768 है। साथ ही यह स्मार्ट टीवी (Smart TV) Android TV 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए A-32 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। Also Read - Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates साथ में क्यों नहीं रखते हैं Apple iPhone? जानें
साथ ही, इसमें 1 GB RAM और 8 GB की इन-बिल्ट स्टोरेज मिलती है। Shinco ने इसमें प्री-इंस्टॉल्ड MOVIBOX ऐप दिया है जिसमें 20 हजार से ज्यादा मूवीज 16 अलग-अलग भाषाओं में स्ट्रीम किया जा सकता है। यह स्मार्ट टीवी Disney+ Hotstar, Sonyliv, Zee5, Voot जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ आता है। Also Read - New Guidelines For Digital Media: Social Media और OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं चलेगी मनमानी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं। साथ ही, ये Wi-Fi, Bluetooth जैसे वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर से लैस है। इसमें साउंट आउटपुट के लिए 20W का इन-बिल्ट स्पीकर दिया गया है।
SO43AS 43 इंच
यह स्मार्ट टीवी भी इसके 32 इंच वाले मॉडल की तरह ही फीचर्स के साथ आता है। इसमें 43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1920 x 1080 है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें भी 1 GB RAM और 8 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह भी A-35 क्वाड कोर प्रोसेसर, Android TV 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और Alexa वॉयस कमांड फीचर के साथ आता है। इसमें भी 20W का इन-बिल्ट स्पीकर दिया गया है जो स्टीरियो साउंड को सपोर्ट करता है।