OTT यानी ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म्स का क्रेज अब भारत में यूजर्स के सर चढ़कर बोल रहा है। कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद से यूजर्स के पास ओटीटी ही मनोरंजन का एक सबसे अच्छा साधन है। अब ओटीटी यूजर्स को हमेशा नए-नए कंटेंट का इंतजार रहता है। Also Read - इंतजार खत्म! 'RRR' की OTT रिलीज डेट कंफर्म, Netflix पर इस दिन होगी स्ट्रीम
अप्रैल में भी कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बहुत सारे बढ़िया वेब सीरीज और मूवीज को लॉन्च किया है। अब मई में भी बहुत सारे शानदार वेब सीरीज लॉन्च होने वाले हैं। ये सभी नए कंटेंट Amazon Prime Video, नेटफिलिक्स, Zee5, Voot जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किए जाएंगे। आइए हम आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं। Also Read - Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हुई K.G.F Chapter 2, बिना सब्सक्रिप्शन देखने का मिल रहा मौका
OTT की नई फिल्म और वेब सीरीज
Thar: 6 मई यानी कल Netflix पर एक नई फिल्म रिलीज की गई है। इसका नाम थार है और इसमें अनिल कपूर सबसे बड़े स्टारकास्ट हैं। उनके अलावा इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर और फातिमा शेख भी दर्शकों को दिखाई देंगे। ये फिल्म राजस्थान के पुष्कर में रहने वाले एक एंटीक डीलर सिद्धार्थ के ऊपर बनाई गई है। Also Read - Netflix पर जल्द जुड़ेगा नया फीचर, लाइवस्ट्रीम होंगे कॉमेडी स्पेशल और अनस्क्रिप्टिड शो
Jhund: 6 मई को ही अमिताभ बच्चन की झुंड को Zee5 पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर नागराज पोपटराव मंजुले हैं। इस फिल्म को नागपुर के विजय बरसे की प्रेरणादायक रियल स्टोरी के आधार पर बनाया गया है। विजय बरसे का जीवन झुग्गियों के बच्चों का टैलेंट पहचान कर उन्हें फुटबॉलर बनाने के लिए लोकप्रिय हुआ था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन विजय बरसे का किरदार निभा रहे हैं।
Modern Love Mumbai: यह एक वेब सीरीज है, जिसे 13 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इस वेब सीरीज को 6 डायरेक्टर्स विशाल भारद्वाज, हंसल मेहका, शोनाली बोस, ध्रुव सेहगल, अलंकृता श्रीवास्तव और नुपुर अस्थाना ने मिलकर बनाया है।
The Kashmir Files: इस फिल्म के बारे में तो आप अभी तक काफी चर्चाएं सुन चुके होंगे। इसे पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर भी रिलीज किया जा रहा है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई द कश्मीर फाइल्स को 13 मई को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 1990 में कश्मीरों पंडितों के साथ हुए बर्बरता पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में हैं।
Star Trek: Strange New Worlds: यह एक वेब सीरीज है, जिसे 15 मई को Voot पर रिलीज किया जाएगा। यह वेब सीरीज स्टार ट्रेक फैंस के लिए काफी बढ़िया साबित होगा।