म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर Spotify यूजर्स को तीन महीने का Spotify प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। यह ऑफर ऐसे यूजर्स के लिए है जिन्होंने पहले स्पॉटीफाई की प्रीमियम प्लान सब्सक्राइब नहीं किया है। Spotify के प्रीमियम प्लान के जरिए यूजर्स एड-फ्री म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं। स्पॉटिफाई के प्लेटफॉर्म पर करीब दस हजार टाइटल मौजूद हैं। इसके साथ ही स्पॉटीफाई प्रीमियम यूजर्स अपने डिवाइस पर ऑफलाइन भी म्यूजिक सुन सकते हैं। Also Read - Samsung Galaxy A51 बना 2020 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन
इसके साथ ही म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप Spotify ने एनुअल प्रीमियम प्लान की कीमत 51 प्रतिशत कम करते हुए 699 रुपये कर दी है। स्पॉटीफाई की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह कीमत सिर्फ 30 जून तक मान्य रहेगी और उन यूजर्स के लिए यह कीमत नहीं है जो पहले Spotify Premium प्लान को पहले ट्राई कर सकते हैं। Also Read - Vivo V19 स्मार्टफोन 6 कैमरों के साथ Amazon, Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध, डिस्काउंट में ऐसे खरीदें
Spotify Premium प्लान 30 जून तक फ्री
Spotify का फ्री प्रीमियम दोनों इंडिविजुअल और फैमली प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है। स्पॉटीफाई का यह फ्लान 30 जून तक मान्य रहेगा। Spotify Premium Family प्लान में यूजर्स को एक प्लान में 6 अकाउंट मिलते हैं। स्पॉटिफाई फैमिली प्लान के एक महीने की कीमत 179 रुपये प्रतिमाह है। इसके साथ ही स्पॉटीफाई के इंडिविजुआल प्लान के लिए कंपनी 119 रुपये चार्ज करती है। Also Read - Redmi K30 5G Speed Edition स्मार्टफोन की 11 मिनट में 10 हजार यूनिट्स बिक गई
Spotify के ग्लोबल राइवल Apple Music और YouTube Music है, जो भारत में फ्री प्रीमियम पैक ऑफर कर रहे हैं। Apple Music अपने यूजर्स को छह महीने का स्टूडेंट पैक का प्रीमियम और इंडिविजुअल और फैमिली पैक प्रोवाइड करती है। Apple Music के एक यूजर प्लान की कीमत 99 रुपये प्रति महीना और फैमिली प्लान की कीमत 149 रुपये प्रति महीना है।
YouTube Music भी एक महीने का फ्री ट्रायल दे रही है। YouTube Music के इंडिविजुअल प्लान की कीमत 109 रुपये है। इसके साथ ही भारत की म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप JioSaavn का सब्सक्रिप्शन 99 रुपये प्रति महीना है। इसके साथ ही जियो सावन का एनुअल प्लान फिलहाल 67 प्रतिशत डिस्काउंट पर 399 रुपये पर उपलब्ध है।