आज के समय में वीकेंड आते ही लोग सिनेमाघरों की जगह OTT प्लेटफॉर्म का रूख करते हैं। हर वीकेंड की तरह इस वीकेंड भी ओटीटी पर काफी कुछ नया देखने के लिए उपलब्ध है। इसमें Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar, Sony Liv और Zee5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल हैं। ज्यादातर नई फिल्में और शोज़ आज 27 मई को स्ट्रीम हो रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए इस हफ्ते रिलीज होने वाली नई फिल्मों (latest movies) और शोज़ (shows) की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप शनिवार और रविवार अपने दोस्तों व परिवारवालों के साथ देख सकते हैं। Also Read - Netflix पर आ रही है पंचायत वाले सचिव जी की अगली फिल्म 'जादूगर', रिलीज डेट अनाउंस
आज 27 मई शुक्रवार के दिन Netflix, Amazon Prime, Sony Liv और Zee5 पर कई नई फिल्मों और शोज़ को स्ट्रीम किया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड फिल्म Heropanti: 2, Attack, KGF 2 और हॉलीवुड साइंस फिक्शन Stranger Things Season 4 शामिल है। Also Read - Airtel ने यूजर्स को किया निराश! कई रिचार्ज प्लान से हटाया यह 'स्पेशल' बेनिफिट
Stranger Things Season 4 – Netflix
Netflix पर आज 27 मई को हॉलीवुड की पॉपुलर साइंस-फिक्शन वेब सीरीज Stranger Things Season 4 को स्ट्रीम कर दिया गया है। बता दें, इस सीजन का फैन्स 3 साल से इंतजार कर रहे थे, जिसका आखिरी सीजन 2019 में स्ट्रीम किया गया था। इस सीजन में आपको 7 एपिसोड देखने के लिए मिलेंगे। Also Read - She के दूसरे सीजन का ट्रेलर Netflix पर रिलीज, 17 जून को स्ट्रीम होगी वेब सीरीज
Heropanti: 2 – Amazon Prime Video
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म Heropanti: 2 को थिएटर्स क बाद आज 27 मई को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम कर दिया गया है। ओटीटी से पहले यह फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी, जो कि एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है।
Attack – Zee 5
जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म Attack को भी आज 27 मई को Zee5 पर स्ट्रीम कर दिया गया है, जो एक्शन थ्रिलर फिल्म है। ओटीटी से पहले यह फिल्म 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।
Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi – SONYLIV
इस लिस्ट में ‘Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi’ वेब सीरीज भी शामिल है, जो 27 मई को SONYLIV पर स्ट्रीम हो गई है। सीरीज की कहानी बिहार के कस्बे पर आधारित है।
KGF-2 Amazon Prime Video
KGF 2 फिल्म का अर्ली एक्सेस रेंट के जरिए Amazon Prime Video पर उपलब्ध है। अगर आपने अब-तक इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देखा है, तो आप 199 रुपये देकर इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।