टाटा स्काई (Tata Sky) ने अपनी क्लासरूम सर्विस को सभी सब्सक्राइसबर्स के लिए फ्री कर दिया है। यह सर्विस टाटा स्काई के 653 चैनल पर फ्री उपलब्ध होगी और इसके जरिए यूजर्स को टीवी पर एजुकेशनल कंटेंट मिलेगा। टाटा स्काई क्लास रूम सर्विस पहली बार साल 2016 में लॉन्च हुई थी और यह सर्विस 700 एनिमेटेड कॉन्सेप्ट लर्निंग वीडियो के साथ आती है। ये वीडियोज मैथ्स और साइंस के हैं। यह सर्विस विज्ञापन के साथ नहीं आती है और यह कंटेंट हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध होंगे। इसके साथ टाटा स्काई पूरे भारत में छात्रों को कंटेंट प्रदान करना चाहती है। चूंकि इन दिनों स्कूल बंद चल रहे हैं, इसलिए टाटा स्काई ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों को मदद कर रही है। Also Read - BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स किए रिवाइज, मिलेगी दोगुनी स्पीड और ज्यादा डाटा का लाभ
Tata Sky दे रहा यह सुविधा
टाटा स्काई क्लासरूम सर्विस सभी मौजूदा और नए सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। कंपनी का कहा है कि इसके 2.2 करोड़ कनेक्शन पूरे देशभर में उपलब्ध है। सभी कनेक्शन को एजुकेशनल कंटेंट को 653 चैनल नंबर पर उपलब्ध है। क्लासरूम सर्विस के जरिए यूजर्स को टीवी पर इंटरऐक्टिव कंटेंट मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स इन कंटेंट को किसी भी वक्त एक्सेस कर सकते हैं। Also Read - Tata Sky Binge+ और Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स पर मिल रहा है 400 रुपये तक डिस्काउंट, जानें ऑफर
Tata Sky Classroom service को क्लास 5 से 8 तक के स्टूडेंट के बांटा गया है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि यह सर्विस इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में उपलब्ध है। वीडियो लेशन के अतिरिक्त इस सर्विस के तहत यूजर्स को एजुकेशनल गेम्स भी मिलते हैं। इस चैनल पर टाटा स्काई के सिलेबस को दो पार्ट में बांटा है। यह सिलेबस अप्रैल से सितंबर और अक्टूबर से मार्च के बीच बंटा हुआ है। Also Read - Tata Sky Broadband ने लॉन्च किया नया 20Mbps प्लान, हटाया अपना ये हाई स्पीड प्लान
प्रत्येक पार्ट के शुरुआती तीन महीने में टाटा स्काई वीडियो लेशन रन कराए जाएंगे। जबकि आखिरी के दो महीने में ऑपरेटर चैप्टर वाइज वीडियो आधारित रिविजन, प्रैक्टिस टेस्ट और सैंपल पेपर प्रदान करता है। Tata Sky Classroom service की शुरुआत में यूजर्स सबसे पहले अपने बच्चे के हिसाब से ग्रेड का चुनाव करना होगा। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि टाटा स्काई के क्लास 5 से क्लास 8 तक के कंटेंट ही उपलब्ध हैं। अन्य क्लास के बच्चों के लिए कंटेंट इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं है।