Tata Sky (टाटा स्काई) भारत में एक बड़ी डायरेक्ट टू होम (DTH) प्रोवाइडर कंपनी है, और अब कंपनी ने मूवी ऑन रेंट सर्विस का विस्तार किया है। यह कंपनी की डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे मोबाइल एप पर एक वीडियो ऑन डिमांड सर्विस है। मूवी ऑन रेंट सर्विस कंपनी के उन सब्सक्राइबर्स के लिए है जिनका एक्टिव अकाउंट स्टेटस है। DTH ऑपरेटर ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि सब्सक्राइबर्स टाटा स्काई मोबाइल एप (Tata Sky mobile app) और वॉच टाटा स्काई पोर्टल (Watch Tata Sky portal) के जरिए रेंट पर मूवी के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। इस खबर को सबसे पहले telecomtalk ने स्पॉट किया था।
आपको बता दें कि जो सब्सक्राबर्स मूवी को रेंट के लिए ऑर्डर करते हैं वह इस कंटेंट को मोबाइल एप, वेब पोर्टल के साथ Tata Sky Binge पर देख सकते हैं। Also Read - Tata Sky ने अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए फ्री की यह सर्विस, जानिए पूरी डिटेल्स
सब्सक्राइबर्स द्वारा मूवी को रेंट पर लिया गया कंटेंट मल्टीपल टाइम्स बार देखा जा सकता है। हालांकि आप इस कंटेंट को 30 दिनों के अंदर कितनी भी बार देख सकते हैं। हालांकि टाटा स्काई ऑपरेटर ने कहा है कि कंटेंट की 48 घंटे की प्लेबैक एक्सपायरी पीरियड होगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि अगर कोई सब्सक्राइबर्स 12 सितंबर को 10 बजे कंटेंट को देखना शुरू करता है तो उसे अगले 48 घंटों में इस कंटेंट को फिनिश करना होगा। Also Read - Tata Sky Binge+ और Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स पर मिल रहा है 400 रुपये तक डिस्काउंट, जानें ऑफर
कंपनी ने यह भी कहा है कि ये सर्विस अभी iOS प्लेटफॉर्म के लिए अवेलेबेल नहीं है। मूवी के रेंट अमाउंट DTH अकाउंट से डिडक्ट हो जाएगा। कंपनी ने मूवीज ऑन रेंट सेक्शन के तहत The Grudge मूवी को लिस्ट किया है। The Grudge, एक अमेरिकन हॉरर फिल्म है जो सोनी पिक्चर्स द्वारा 2020 में रिलीज की गई थी, यह टाटा स्काई शोकेस मूवी चैनल पर भी उपलब्ध है। Also Read - Tata Sky Broadband ने लॉन्च किया नया 20Mbps प्लान, हटाया अपना ये हाई स्पीड प्लान