Vi (Vodafone Idea) ने भारत में अपनी Vi movies and TV ऐप पर पे पर व्यू सर्विस लॉन्च कर दी है। Vi ने यह सर्विस डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म Hungama के साथ मिलकर पेश की है। Vi अपने यूजर्स को पहले से वीडियो स्ट्रीमिंग की सर्विस ऑफर करता है। अब कंपनी ने हंगामा के साथ मिल कर वीडियो ऑन डिमांड सर्विस को पेश किया है। Also Read - Vi (Vodafone-Idea) लाया दो खास रिचार्ज प्लान, सिर्फ 51 रुपये में मिलेगा इंश्योरेंस
Vi Movies and TV ऐप के एक्सेस के लिए Vi (वोडाफोन आइडिया) यूजर्स को किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती है। यह सभी प्रीपेड यूजर्स को रिचार्ज प्लान के साथ मिलती है। Hungama के साथ मिल कर Vi अपने यूजर्स पहले से ज्यादा कंटेंट प्रोवाइड करवाएगी। इस पार्टनरशिप के बाद वोडाफोन आइडिया के यूजर्स Vi Movies and TV ऐप पर Hungama पर मौजूद प्रीमियम कंटेंट देख पाएंगे। Also Read - 4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम
Vi Movies and TV ऐप पर अब यूजर्स 48 घंटे के लिए किसी फिल्म को रेंट पर देख सकते हैं। भारत में कई OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है। हाल में ही Zee ने पे पर व्यू सर्विस के लिए Zee Plex सर्विस लॉन्च की है। इसके साथ ही Shemaroo Entertainment ने वीडियो ऑन डिमांड सर्विस अपनी ऐप ShemarooMe Box Office पर शुरू की है। इसके साथ ही ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग सर्विस प्रोवाइडर BookMyShow ने पे पर व्यू वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस BookMyShow Stream शुरू की है। Also Read - Vi Double Data Offer : Vodafone Idea के सबसे जबरदस्त Prepaid Recharge Plan, मिलता है दोगुना Data और Unlimited Call
वोडाफोन आइडिया की OTT ऐप Vi Movies and TV पर यूजर्स इस पार्टनरशिप के तहत 380+ से ज्यादा मूवी देख सकते हैं, जिसमें Joker, Birds of Prey, SCOOB, Aquaman और क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म Tenet मैजूद है। Vi की ऐप में यूजर्स चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में कंटेंट देख सकते हैं। वहीं इस ऐप पर पेड मूवीज के साथ लाइव टीवी शो और दूसरे ऑरिजनल कंटेंट देख सकते हैं। वोडाफोन आइडिया की ऐप पर 13 अलग अलग भाषाओं में 9,500 मूवीज हैं। इस ऐप पर 300 से ज्यादा लाइव चैनल भी यूजर्स देख सकते हैं।