Xiaomi India भारत में एक और नया ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च करने वाला है। इस ईयरबड्स को कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीज किया है। 15 अक्टूबर को कंपनी अपने Mi 10T सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के साथ ही कंपनी अपने इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने मई में Mi 10 सीरीज के साथ अपने Mi Wireless Earbuds 2 को भारत में लॉन्च किया था। Also Read - Xiaomi Redmi TV भारत में 17 मार्च को होगा लॉन्च, 7 फीट से भी बड़ी हो सकती है स्क्रीन
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से Mi वायरलेस ईयरबड्स का एक प्रोमो टीजर जारी किया है। इसमें वायरलेस ईयरबड्स को डिजाइन की झलक मिलती है। इसके बड्स का डिजाइन Apple AirPods की तरह ही दिखता है। कंपनी ने अपने ट्वीट में बताया कि इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में 20 घंटे का बैटरी बैक-अप मिलेगा और इसे 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी कल यानि 13 अक्टूबर को अपने मास्क को लॉन्च करेगी। यह ईयरबड्स 14.2mm के ऑडियो ड्राइवर के साथ आएगा। Also Read - Flipkart Smartphone Carnival Sale 2021 शुरू, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा Discount
Uninterrupted music is coming 🔜. Also Read - Happy Women's Day 2021: Xiaomi दे रही है जबरदस्त ऑफर, सस्ते में खरीदें Redmi Note 9 Pro और Redmi Smart Band
With upto 20 hours of battery life. 🔋
Unveiling on 1⃣5⃣th Oct, 12 PM. pic.twitter.com/24eXweXGYm
— Mi India #Mi10TSeries5G (@XiaomiIndia) October 12, 2020
Mi 10T सीरीज
Xiaomi के अपकमिंग फ्लैगशिप Mi 10T सीरीज की बात करें तो इसे 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। Mi 10 सीरीज की तरह ही इस अपकमिंग सीरीज को कंपनी Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर और 108MP क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च करेगी। फोन की खास बात ये है कि ये इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन होगा जो इंटेलिजेंड एडेप्टिव सिंक डिस्प्ले फीचर के साथ आएगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और नया कैमरा डिजाइन दिया गया है।
Mi 10 सीरीज की तरह ही कंपनी का यह प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस 5G नेटवर्स कपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट पैनल में पंच-होल डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। फोन के बैक में 108MP के प्राइमरी सेंसर के साथ ही वाइड एंगल सेंसर, मैक्रो और डेप्थ सेंसर भी दिया जाएगा।