Xiaomi ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 के साथ Mi TV Q1 स्मार्ट टीवी को भी लॉन्च किया है। शाओमी का यह स्मार्ट टीवी फ्लैगशिप फीचर्स के साथ पेश किया गया है। शाओमी के इस स्मार्ट टीवी में 75-इंच की 4K QLED डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। शाओमी के इस स्मार्ट टीवी का व्यूविंग एंगल 178-डिग्री है। यहां हम आपको शाओमी के स्मार्ट टीवी Mi TV Q1 की कीमत (Mi TV Q1 Price) और स्पेसिफिकेशन्स (Mi TV Q1 Specifications) के बारे में बता रहे हैं। Also Read - 64MP कैमरा, 6GB, 33W फास्ट चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max हुआ सस्ता, 727 रुपये EMI पर खरीदने का मौका
Mi TV Q1 price
Mi TV Q1 को शाओमी ने यूरोपीय बाजरों में 1,299 यूरो (करीब 1,14,145 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है। शाओमी के इस स्मार्ट टीवी की बिक्री मार्च 2021 से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत शाओमी के लेटेस्ट Mi TV Q1 स्मार्ट टीवी को पहली सेल के दौरान 999 यूरो (करीब 88,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। Also Read - Xiaomi Redmi Note 10, Note 10 Pro और Note 10 Pro Max भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Mi TV Q1 specifications
Mi TV Q1 स्मार्ट टीवी में 75 इंच की 4K QLED एज-टू-एज डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz है। शाओमी का कहना है कि डिस्प्ले में क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी यूज की गई है। इसके साथ ही इसमें 100 परसेंट NTSC कलर रेंज के साथ 1.07 बिलियन कलर वेरिएंशन्स, 1024 डिफ्रेंट कलर शेड्स और Dolby Vision के साथ HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। Also Read - Redmi Note 10 Series कल भारत में होगी लॉन्च, 108MP कैमरे वाले फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें हर बात
Mi TV Q1 स्मार्ट टीवी Android 10 पर रन करता है जो Google Assistant और Alexa दोनों ही सपोर्ट करता है। लेटेस्ट Mi TV Q1 टीवी को क्वाड-कोर MediaTek MT9611 (A55) चिपसेट और Mali G52 MP2 GPU के साथ पेश किया गया है। शाओमी के इस स्मार्ट टीवी में 2GB RAM, और 32GB की स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। साउंड आउटपुट के लिए इस स्मार्ट टीवी में 30W स्टीरियो स्पीकर दिए हैं, जिसमें दो ट्विटर और चार वूफर दिए गए हैं, जिन्हें Dolby Audio और DTS-HD ने ट्यून किया है।
शाओमी के लेटेस्ट Mi smart TV के साथ मिलने वाला रिमोट Mi Voice सपोर्ट करता है, जिसमें Netflix और Amazon Prime Video के लिए डेडिकेटेड वीडियो दिया गया है। शाओमी के इस रिमोट में फार-फिल्ड वॉइस (3 मीटर तक) कंट्रोल के लिए डेडिकेटेड माइक्रोफोन दिया गया है। इसके साथ ही माइक्रोफोन ऑफ करने के लिए एक स्वीच भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें WiFi 802.11 ac, Bluetooth 5.0, 1 x HDMI 2.1, 2x HDMI 2.0, 2x USB, S/PDIF, 1x 3.5mm ऑडियो जैक और Ethernet पोर्ट दिया है।