Xiaomi ने अपने Mi TV 4A, Mi TV 4A Pro और Mi TV 4A Horizon एडिशन की कीमत में परमानेंट प्राइस हाइक की है। इन स्मार्ट टीवी की कीमत में 1,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है। यानि की ये बजट स्मार्ट टीवी अब ज्यादा कीमत में मिलेंगे। Mi TV4A और Mi TV $A Pro के 32 इंच मॉडल की कीमत अब 13,999 रुपये हो गई है। पहले ये 13,499 रुपये में उपलब्ध थी। अब ये 500 रुपये मंहगा हो गया है। Also Read - Jio फ्री में दे रहा है Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar VIP, ऐसे करें अप्लाई
Mi TV 4A Horizon एडिशन की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। अब ये 14,999 रुपये में मिल रही है। वहीं, Mi TV 4A के 40 इंच वाले मॉडल की कीमत भी अब 19,999 रुपये हो गई है। पहले ये 18,999 रुपये में उपलब्ध था। 91mobile की रिपोर्ट के मुताबिक, इन टीवी की नई कीमत 1 दिसंबर से सभी रिटेल स्टोर्स पर जारी की गई है। Also Read - Nokia 1.4, Nokia 6.4 5G और Nokia 7.4 5G जल्द होंगे लॉन्च, सामने आए फीचर्स
Also Read - 32MP सेल्फी, 64MP बैक कैमरे वाले Redmi Note 9 Pro Max को 4000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका
Mi TV 4A सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
इस सीरीज के तीनों मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक एक जैसे हैं। ये Wi-Fi, Bluetooth, Chromecast एवं अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आते हैं। इस सीरीज के लेटेस्ट Horizon एडिशन की बात करें तो ये 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है। इसमें बेहद ही पतले बेजल्स दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 95 प्रतिशत है। Mi TV 4A सीरीज 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Mi TV 4A Horizon एडिशन में 20W का आउटपुट स्पीकर दिया गया है जो कि DTS-HD टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी में Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5 जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं। इस सीरीज के स्मार्ट टीवी Android TV पर आधारित PatchWall OS पर रन करता है।