भारतीय बाजार का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड होने के साथ-साथ Xiaomi का नाम स्मार्ट टीवी बाजार के मुख्य ब्रांड्स में भी शामिल है। कंपनी भारत में बड़ी संख्या में अपने टीवी बेच रही है और कई प्राइस कैटेगरी में टीवी लॉन्च किए हैं। इस साल की शुरुआत में ही कंपनी ने अपने टीवी मॉडल्स (Mi TV) की कीमतों में इजाफा कर दिया है। पिछले साल दिसंबर महीने में भी कंपनी ने अपने चार Mi TV मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अब कंपनी ने एक बार फिर अपने टीवी की कीमतें बढ़ा दी हैं। Also Read - 108MP + 13MP + 2MP + 2MP कैमरे, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले 5G फोन Xiaomi Mi 10 पर Amazon Sale में बंपर Discount
Xiaomi Mi TV हुए इतने महंगे
इस बढ़ोतरी में कंपनी ने तीन अन्य मॉडल्स को शामिल किया है, जिसके बाद कुल 7 टीवी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी की कीमतों में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। Xiaomi ने Mi TV 4A Pro (32-inch) मॉडल की कीमत 1000 रुपये बढ़ा दी है, जिसके बाद इसका प्राइस 14,999 रुपये हो गया है। वहीं Mi TV 4A (32-inch) Horizon Edition की कीमत 15,999 रुपये हो गई है, जो पहले 14,499 रुपये थी। Also Read - Xiaomi Mi Mix Fold भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें खास बातें
Xiaomi Mi TV 4A Pro (43-inch) मॉडल की कीमत 22,499 रुपये से बढ़कर 24,999 रुपये हो गई है। जबकि इसके Horizon Edition की कीमत 23,499 रुपये से बढ़कर 25,999 रुपये हुई है। दोनों ही वेरिएंट में कंपनी ने 2500 रुपये की बढ़ोतरी की है। Mi TV 4X के सभी मॉडल्स की कीमत कंपनी ने 3000 रुपये बढ़ाई है। Also Read - Top 5 Smartphone Under 10000: 4GB RAM, 13MP कैमरे और 6000mAh तक की बैटरी वाले ये 5 स्मार्टफोन Flipkart से खरीद सकते हैं आप
Mi TV 4X के 43 इंच वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये हो गई है। जबकि 50 इंच मॉडल की कीमत अब 34,999 रुपये और 55 इंच मॉडल की कीमत 39,999 रुपये हो गई है। शाओमी ने अपने स्टैंडर्ड HD TV मॉडल्स की कीमतें 1000 रुपये बढ़ाई हैं, जबकि Horizon Edition की कीमत 1,500 रुपये, फुल HD मॉडल्स की कीमत 2,500 रुपये और 4K मॉडल्स की कीमत 3000 रुपये बढ़ाई है। नई कीमतें Mi.com, Amazon.in, Flipkart.com समेत अन्य वेबसाइट पर लाइव हो गई हैं।