Xiaomi अपने Mi TV सीरीज में QLED TV को भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस स्मार्ट टीवी के लॉन्च डेट का खुलासा किया है। अपने ट्वीट में Xiaomi ने इस स्मार्ट टीवी के डिजाइन को टीज किया है। Mi TV QLED को 55 इंच की स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्मार्ट टीवी मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बनाया गया है। Mi TV QLED 55 को प्रीमियम प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला OnePlus TVQ1 सीरीज से होगा। Also Read - Flipkart Sale 2021 offer: Realme का स्मार्ट TV खरीदने का शानदार मौका, फ्लिपकार्ट पर तगड़ा ऑफर
Mi Fans, an all new TV experience awaits. #MiQLEDTV4K #QuantumLeapsAhead Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
December 16th,12 Noon
Stay Tuned. pic.twitter.com/RUtB0PGUaj Also Read - Google Chrome new update : गूगल क्रोम में जुड़ा नया पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर, जानें कैसे करें अपडेट— Mi India #Mi10TSeries5G (@XiaomiIndia) December 7, 2020
भारतीय बाजार की बात करें तो Xiaomi Mi TV सीरीज पिछले 9 तिमाही से लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्ट टीवी है। साल की दूसरी तिमाही में Mi TV का मार्केट शेयर 22 प्रतिशत का रहा है। कंपनी के दावों के मुताबिक, करीब 50 लाख से ज्यादा Mi TV को अब तक भारत में बेचा जा चुका है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपना पहला स्मार्ट टीवी (Mi TV) साल 2018 में लॉन्च किया था।
संभावित फीचर्स
Mi TV QLED 55 के फीचर्स की बात करें तो ये 4K रिजोल्यूशन के साथ आएगा। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में इसमें बेहद ही पतले बेजल्स देखने को मिले हैं। ऐसे में इस स्मार्ट टीवी का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी काफी ज्यादा होगा। साथ ही, इसमें प्रीमियम डिजाइन देखने को मिल सकता है। 4K डिस्प्ले रिजोल्यूशन होने की वजह से ये बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ आएगा। ये स्मार्ट टीवी प्रीमियम प्राइस रेंज में आएगा, जिसकी वजह से इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी देखने को मिल सकती है।
Mi TV सीरीज के अन्य मॉडल्स की तरह ही ये भी Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI पर रन करेगा। इस स्मार्ट टीवी में Google Assistant, क्रोमकास्ट, ब्लूटूथ, Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी को कंपनी 45,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च कर सकती है।