Zee5 ने यूजर्स के लिए न्यू सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Zee5 Club के नाम से मार्केट में पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स टीवी में देखे जाने वाले शो और मूवी को डिजिटली देख पाएंगे। इस नए प्लान के तहत यूजर्स 365 रुपये एनुअल प्लान के तहत Zee5 और ALTBalaji में उपलब्ध 1000 से ज्यादा मूवी, Zee Zindagi शो समेत 90 लाइव टीवी चैनल को ऑनलाइन देख पाएंगे।
आपको बता दें कि Zee5 के एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान के मुकाबले Zee5 Club का एनुअल प्लान काफी सस्ता है। आपको बता दें कि Zee5 का एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान सालाना 999 रुपये में उपलब्ध है। Zee5 का यह प्लान Disney+ Hotstar जैसा ही है जो 399 रुपये वाले एनुअल प्लान में लिमिटिड रेंज का कंटेंट पेश कर रहा है। Also Read - Zee5 Premium का सस्ते में लें मजा, Subscription पर मिल रहा 50 पर्सेंट Discount
Zee5 के एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 999 रुपये सालाना है। मंथली बेसिस पर यह प्लान 99 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा तिमाही बेसिस पर प्लान 299 रुपये और छमाही आधार पर यह प्लान 599 रुपये में उपलब्ध है। इससे पहले भारत की पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर Zee5 ने अपनी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप HiPi को लॉन्च किया था। HiPi ऐप भारत में बनी TikTok ऐप का विकल्प है। Zee5 की इस ऐप का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था। HiPi ऐप पूरी तरह भारत में बनी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है। ZEE5 ने इस ऐप को केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत मूवमेंट के तहत देश में डेवलप किया गया है। ZEE5 की लेटेस्ट शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म ऐप HiPi में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। Also Read - BSNL Cinema Plus Service हुई लॉन्च, मात्र 129 रुपये में मिल रहे ढेरों फायदे
HiPi ऐप के नाम को लेकर Zee5 का कहना है कि यह यूथफुल और केयरफ्री विजन को रिफ्लेट करता है। यह ऐसा प्लेस है जिसमें यूजर अपनी क्रिएटिविटी और फ्रीडम एक्सप्रेस कर सकते हैं। HiPi ऐप में यूजर्स बिना किसी डर के निर्विवाद और अनौपचारिक रूप से अपने पोस्ट शेयर कर सकते हैं। ZEE5 की HiPi ऐप में यूजर्स अपनी क्रिटिवीटि को एक्सप्रेस कर इस प्लेटफॉर्म में टैलेंट को एक्सप्रेस कर सकते हैं। यह ऐप यूजर्स को अपनी क्रिएटिवी के साथ साथ स्टारडम को भी दिखाने का एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। Also Read - Shinco India ने Alexa सपोर्ट के साथ लॉन्च किया स्मार्ट टीवी, कीमत 11999 रुपये से शुरू