5 Best Racing Games: Mobile Games का मतलब आजकल सिर्फ बैटल रॉयल गेम्स ही हो गया है। PUBG Mobile की शुरुआत होने के बाद से इस गेम का क्रेज गेमर्स के ऊपर कुछ तरह चढ़ा है कि ज्यादातर गेमर्स को अब सिर्फ बैटल रॉयल गेम ही खेलने का मन करता है। इस वजह से COD Mobile, Free Fire, Fortnite जैसे बहुत सारे गेम्स को लॉन्च किया गया और यूजर्स का बैटल गेम्स के प्रति लगाव बढ़ता ही चला गया। Also Read - Garena Free Fire और Free Fire MAX जैसे 5 बेहतरीन एंड्रॉयड मोबाइल गेम, साइज है 500MB से कम
पबजी के बैन होने के बाद भी क्राफ्टन ने BGMI को शुरू किया। हालांकि इन गेम्स का इतना क्रेज होने के बाद भी रेसिंग गेम के लवर्स अभी तक रेसिंग गेम से जुड़े हुए हैं। अगर आप रेसिंग गेम्स के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं और उसे खेलना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें। हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि इस वक्त 5 सबसे अच्छे मोबाइल रेसिंग गेम्स कौन-कौन से हैं। Also Read - Multiplayer games: 5 टॉप के मल्टी-प्लेयर गेम्स जो PUBG Mobile भुला देंगे
Asphalt 9 Legends
Asphalt 9 Legends गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर में उपलब्ध है और यह डाउनलोड के लिए बिल्कुल मुफ्त है। एंड्रॉइड के लिए इसका डाउनलोड साइज 1.5GB है और iOS Devices यानी iPhone में इसका डाउनलोड साइज 1.75GB है। ये गेम Asphalt 8 Airborne का अगला वर्जन है। यह गेम दुनिया की 50 बेस्ट रेसिंग कार के साथ आता है, जिन्हें आप गेम के अंदर रेस जीत कर मिले गेम मनी से अपग्रेड कर सकते हैं। इन कार में से कुछ कार के नाम Ferrari, Lamborghini, W Motors, and Porsche है। यह एक हाई ग्राफिक्स इंटेंसिव गेम है। इस गेम में बेहतर ग्राफिक्स के लिए कस्टाइमजेशन समेत और भी बहुत सारे खास फीचर्स मौजूद हैं। Also Read - MIUI 10 का ग्लोबल स्टेबल अपडेट इस हफ्ते होगा रोल-आउट, ये होंगे बदलाव
Grid Autosport
Grid Autosport कोई नया गेम नहीं है लेकिन जब बात रेसिंग गेम की आती है तो आप इस गेम को इग्नोर नहीं कर सकते। यह एक प्रीमियम गेम है और इसमें कोई इन-गेम खरीदारी करने की जरूरत नहीं होती है, जो कि गेमर्स के लिए एक प्लस प्वाउंट है। इस गेम में शानदार कंट्रोल्स, हार्डवेयर कंट्रोलर सपोर्ट, बेहतरीन ग्राफिक्स और रेसिंग के बहुत सारे स्टाइल्स समेत ढेरों फीचर्स मिलते हैं।
CSR Racing 2
इस गेम में यूजर्स को 1v1 रेसिंग एक्सपीरियंस मिलता है, जो इस गेम को काफी खास बनाता है। इस गेम में गेमर्स McLaren और Ferrari जैसे 200 से ज्यादा शानदार कारों को चला सकते हैं। कार रेसिंग पसंद करने वाले गेमर्स के लिए यह गेम काफी शानदार है क्योंकि बहुत सारे मजेदार फीचर्स दिए गए हैं।
F1 Mobile Racing
इस गेम को Codemaster Software द्वारा डेवलप किया गया है। इस गेम को दुनिया की फेमस Formula 1 रेसिंग के ऊपर बनाया गया है। इसकी वजह से इस गेम की लोकप्रियता Racing Games की लिस्ट में काफी ज्यादा है। इस गेम में प्लेयर अपनी F1 कार को खुद से कस्टमाइज कर सकते हैं और 10 ऑफिशियल F1 टीम से रेस लगा सकते हैं। इसके अलावा इसमें दुनिया के किसी भी कोने में दो प्लेयर्स आपस में मल्टिप्लेयर गेम भी खेल सकते हैं। इस गेम में पॉप्युलर F1 ड्राइवर्स भी शामिल है, जिसमें Lewis Hamilton, Sebastian Vettel और Max Verstappen जैसे फेमस F1 Drivers शामिल हैं।
Trial Xtreme 4
रेसिंग गेम की में Trial Xtreme 4 भी काफी फेमस गेम है लेकिन यह बाकी रेसिंग गेम से थोड़ा अलग है। इस गेम में प्लेयर्स के कंट्रोलिंग स्किल्स का टेस्ट होता है। इसमें टोटल 70 लेवल हैं। इस गेम में हर लेवल के साथ मुश्किलें बढ़ती जाती हैं और गेम कठिन होता जाता है।। इसमें एक ट्रैक में कई तरह के ऑब्सटेकल्स यानी बाधाएं होती हैं, जिन्हें बिना बाइक गिराए या पलटाए आपको पार करना होता है। इसमें कोई शक नहीं है कि इस गेम का युनिक गेमप्ले आपको बोर नहीं होने देगा।