अमेजन इंडिया ने Amazon Grand Gaming Days सेल का ऐलान कर दिया है। इस सेल में कई ऑफर्स और डील्स गेमिंग डिवाइस पर मिल रहा है। इस सेल में यूजर्स गेमिंग लैपटॉप, मॉनिटर, हेडफोन, कंसोल, ग्राफिक कार्ड्स और टीवी पर आकर्षक ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। इस सेल में Lenovo, Acer, Asus, LG, HP, Sony, Gigabyte आदि ब्रांड्स के प्रोडक्ट पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है। Also Read - 108MP + 13MP + 2MP + 2MP कैमरे, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले 5G फोन Xiaomi Mi 10 पर Amazon Sale में बंपर Discount
यह सेल में 21 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगी। Amazon Grand Gaming Days सेल में अमेजन, नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प और एक्सचेंज ऑफर दे रही है। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड यूजर्स 5 फीसदी और 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट और ईएमआई का विकल्प प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अमेजन कंज्यूमर्स को कम से कम 8 हजार रुपये की खरीदी पर 1500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट प्रदान कर रही है। Also Read - 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 20MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM और 33W फास्ट चार्जिंग वाले 5G फोन Xiaomi Mi 10T Pro पर तगड़ा Discount
Amazon Grand Gaming Days Sale में मिल रहे आकर्षक ऑफर
Lenovo Legion Y540 Gaming Laptop पर इस सेल में 78,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस लैपटॉप में 9वीं पीढ़ी का Intel Core i7 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce GTX 1650 4 GB ग्राफिक कार्ड मिलता है। वहीं Acer Nitro 7 9th Gen Core i7 15.6-inch गेमिंग लैपटॉप इस सेल में 94,990 रुपये में मिल रहा है। Also Read - OPPO A74 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां
इस लैपटॉप में 9वीं पीझडी का कोर आई7 प्रोसेसर, Nvidia GeForce GTX 1660Ti 4GB ग्राफिक कार्ड, ट्विन फैन इंस्टैंट कूलिंग के लिए दिया गया है। इसके अतिरिक्त सेल में LG 24-inch Gaming Monitor 9,722 रुपये में मिल रहा है। यह मॉनिटर फ्लिकर फ्री टेक्नोलॉजी, 75 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, अल्ट्रा एचडी 4के रेजुलेशन, dynamic action sync, black stabilizer और game mode के साथ आता है।
वहीं गेमिंग कंसोल और एक्सेसरीज की बात करें तो Sony PS4 1TB Slim Console 27,990 रुपये में मिल रहा है। Acer Nitro Wired Optical Gaming Mouse को महज 1984 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि Asus Cerberus Led Color Backlit USB Gaming Keyboard 3249 रुपये में मिल रहा है। सेल में Acer Predator Galea 300 Wired Gaming Headset महज 6,447 रुपये में मिल रहा है।