Apex Legends Mobile धीरे-धीरे भारत का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बनता जा रहा है। Respawn ने पहले इस गेम को डेक्सटॉप के लिए लॉन्च किया था और उसके बाद इसका मोबाइल वर्जन यानी Apex Legends Mobile को भी एंड्ऱॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए लॉन्च किया गया था। Also Read - BGMI Top 5 Alternatives: Apex Legends से Call of Duty तक, ये मोबाइल शूटर गेम्स हैं BGMI के टॉप 5 विकल्प
इस गेम को लॉन्च हुए सिर्फ दो महीने हुए हैं, और कंपनी ने करीब 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा का रेवन्यू जनरेट कर लिया है। इस गेम को अभी तक 26 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। ये आंकड़े आईओएस और एंड्रॉयड दोनें को मिलाकर जारी किए गए हैं। Also Read - Apex Legends Mobile के नए सीजन में आए नए मैप और स्पेशल कैरेक्टर, जानें डिटेल
एपेक्स लेजेंड्स मोबाइल के डाउनलोड
इस गेम के मोबाइल पर आने के बाद इसकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी। बीजीएमआई और फ्री फायर मैक्स जैसे गेम खेलने वाले गेमर्स को एक नया ऑप्शन मिला और फिर बहुत सारे यूजर्स ने इसे डाउनलोड किया। रिपोर्ट के मुताबिक ऐपक्स लेजेंड्स मोबाइल को मात्र 2 महीने के अंदर 26 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस वजह से कंपनी ने अभी तक में 20 मिलियन डॉलर यानी का रेवन्यू जनरेट किया है। Also Read - Apex Legends Mobile ने मचाया तहलका, लॉन्च के 13 दिनों में दे दी PUBG Mobile को मात
Appmagic की एक रिपोर्ट के मुताबिक कमाई के मामले में जापान के गेमर्स ने इसमें सबसे ज्यादा योगदान दिया है, जो करीब 7.4 मिलियन डॉलर है। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका है, जिसमें 6.75 मिलियन डॉलर का योगदान दिया है। तीसरे नंबर पर थाईलैंड रहा है, जहां इस गेम ने 737,000 डॉलर की कमाई की है। चौथे नंबर पर 407,000 डॉलर के साथ मलेशिया और पांचवे नंबर पर 361,000 डॉलर के साथ यूके ने अपना स्थान बनाया है।
एपेक्स लेजेंड्स मोबाइल की कमाई
एपेक्स लेजेंड्स मोबाइल की इस रिपोर्ट से पता चलता है कि जापान में इस गेम को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर अमेरिका है। मई के महीने में दुनियाभर के 60 देशों में इस गेम को सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। आपको बता दें कि इस गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन के टाइम पर भी 15 मिलियन प्लेयर्स ने साइन-इन किया था।
हालांकि भारत में भी इस गेम की लोकप्रियता दिन-प्रति दिन बढ़ती जा रही है। पबजी के बैन होने के बाद क्राफ्टन ने भारत में पबजी आधारित बीजीएमआई को पेश किया था। अब बीजीएमआई को भी भारत में बैन कर दिया है। पिछले दो महीने के दौरान भारत में एपेक्स लेजेंड्स मोबाइल की सबसे बड़ी टक्कर फ्री फायर मैक्स के साथ हो रही थी लेकिन बीजीएमआई रेस में आगे चल रही है। अब बीजीएमआई के बैन होने के बाद उम्मीद है कि एपेक्स लेजेंड्स मोबाइल को भी डाउनलोड करने और खेलने वाले गेमर्स की संख्या बढ़ सकती है।