Battlegrounds Mobile India (BGMI) एक पॉपुलर मोबाइल Battle Royale गेम है, जिसे Krafton ने भारत के लिए बनाया है। यह गेम देश में PUBG Mobile की जगह पर आया है और यहां पर पबजी की तरह ही ढेरों कॉस्च्यूम बंडल मौजूद हैं। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) में इस तरह फ्री पाएं रीनेम कार्ड, जानें कैसे करें यूज
कुछ कॉस्च्यूम और स्किन के लिए प्लेयर्स को पैसे खर्च करके क्रेट खोलनी पड़ती हैं, लेकिन कुछ आइटम आपको BGMI के मिशन पूरे करने पर भी मिलते हैं। गेम डेवलपर ने प्लेयर्स के लिए एक इवेंट शुरू किया है, जहां पर आप आसान से मिशन पूरे करके Stealth Brigade Set और Globertrotter Set जैसे इनाम पा सकते हैं। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - BGMI Master Series की अब टीवी पर होगी बॉडकास्टिंग, इस चैनल पर देख पाएंगे सभी मैच
BGMI में कैसे मिलेगा Globbertrotter और Stealth Brigade Set
BGMI में 26 मई को एक नया Unlock Permanent Suit इवेंट शुरू हुआ है। यह 20 जून 2022 तक लाइव रहेगा। इस दौरान प्लेयर्स को गेम में एक तय नम्बर के मैच खेलने पर इनाम मिलेंगे, जिनमें Globbertrotter और Stealth Brigade Set भी शामिल हैं। Also Read - Battlegrounds Mobile India में स्पेशल कैरेक्टर Emilia पाने का शानदार मौका, जानें कै
मिशन और इनाम की डिटेल नीचे मौजूद है:
Classic Mode में 5 मैच खेलने पर = Classic Crate Coupon
Classic Mode में 10 मैच खेलने पर = Globbertritter Set [3d]
Classic Mode में 15 मैच खेलने पर = Jungle Ranger – PP-19 Bizon [3d]
Classic Mode में 20 मैच खेलने पर = Globbertritter Set [3d]
Classic Mode में 25 मैच खेलने पर = Big Bad Wolf – QBZ [5d]
Classic Mode में 30 मैच खेलने पर = Stealth Brigade Set (पर्मानेंट)
इस इवेंट तक पहुंचने के लिए आपको BGMI की लॉबी में राइट साइड में मौजूद इवेंट बटन को दबाना होगा।यह ऑप्शन RP और Shop वाले कॉर्नर में नीचे की तरफ मिलेगा। यहां पर आपको Unlock Permanent Suit का ऑप्शन मिलेगा।
इस टैब में आपको मिशन और इन्हें पूरा करने पर मिलने वाले इनाम नजर आएंगे। मिशन पूरे होने के बाद आपको इनाम के सामने क्लेम का बटन नजर आने लगेगा। आइटम क्लेम करने पर ये आपकी इंवेंट्री में जुड़ जाएंगे और आप इनका इस्तेमाल कर पाएंगे।
कुछ वक्त पहले BGMI में नया अपडेट आया था, जिसके साथ गेम में बहुत सारे बड़े बदलाव हुए। गेम में फुटबॉल मैच से लेकर काफी नई चीजें जोड़ी भी गई। इन बदलाव को देखने के लिए प्लेयर्स के पास गेम का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है।