BMOC यानी Battlegrounds Mobile Open Challenge पिछले काफी हफ्तों से चल रहा है। चार राउंड वाले इस टूर्नामेंट का दो राउंड खत्म हो चुका है और अब तीसरा राउंड भी शुरू हो गया है। आज बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी BGMI के इस धांसू टूर्नामेंट के तीसरे राउंड का दूसरा दिन है। इस धमाकेदार टूर्नामेंट में आज का मैच शुरू हो चुका है। आइए हम आपको आज होने वाले सभी मैचों का शेड्यूल बताते हैं। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) की इन धमाकेदार गन स्किन को करें अनलॉक, गेम को बनाएंगी मजेदार
BMOC 2022 का तीसरा राउंड शुरू
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का यह टूर्नामेंट Battlegrounds Mobile Open Challenge का तीसरा राउंड कल यानी 5 मई को शुरू हुआ है। आज 6 मई को तीसरे राउंड का दूसरा राउंड है, जिसकी शुरुआत 4:30 बजे से हुई है। आज के मैच के शेड्यूल कुछ इस प्रकार हैं: Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) Vs Apex Legends Mobile: मोड्स से लेकर फीचर तक, दोनों में हैं कई समानताएं
- पहला मैच – ERANGEL मैप – शाम 5:09 मिनट से शुरू
- दूसरा मैच – MIRAMAR मैप – शाम 5:48 मिनट से शुरू
- तीसरा मैच – SANHOK मैप शाम 6:27 मिनट से शुरू
- चौथा मैच – ERANGEL मैप – शाम 7:17 मिनट से शुरू
- पांचवा मैच – MIRAMAR मैप – शाम 7:56 मिनट से शुरू
- छठां मैच – ERANGEL मैप – शाम 8:35 मिनट से शुरू
कहां और कैसे देखें मैच?
इन टाइम पर आप BMOC में होने वाले आज के सभी मैच देख पाएंगे। इन मैचों को देखने और हिंदी में कमेंट्री मजा लेने के लिए बीजीएमआई के किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले सकते हैं। हालांकि हमारे हिसाब से सबले आसान तरीका बीजीएमआई के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर जाकर इन सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट देख और कमेंट्री को हिंदी में सुन सकते हैं। Also Read - BGMI को टक्कर देने आया भारतीय गेम Underworld Gang Wars, ऐसे करें प्री-रजिस्टर
आपको बता दें कि दूसरा राउंड खत्म होने बाद से इस टूर्नामेंट को एक फेमस स्मार्टफोन कंपनी iQOO स्पॉन्सर कर रही है इसलिए अब इस BMOC टूर्नामेंट का पूरा नाम iQOO BMOC हो गया है, जिसे Loco के द्वावा पॉवर्ड किया जा रहा है।
15 मई तक होंगे चार राउंड
BGMI के इस बड़े टूर्नामेंट का दूसरा राउंड 30 अप्रैल तक चला था और अब 5 मई से तीसरा राउंड शुरू हुआ है। इसके बाद इसमें चौथा राउंड भी होगा। Battlegrounds Mobile India के इस टूर्नामेंट का आखिरी राउंड 12 मई से शुरू होगा, जो 15 मई तक चलेगा। इस गेम का प्राइज पूल 75 लाख रुपये का है। अब देखना होगा कि आखिर में कौन इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा प्राइज जीत पाता है।