Battlegrounds Mobile Pro Series (BMPS) के लीग स्टेज के पहले हफ्ते का पहला दिन कल रात को खत्म हो गया है। Team Soul के लिए पहला दिन सबसे अच्छा साबित हुआ क्योंकि उन्होंने बहुत की आक्रमकता वाला खेले दिखाया और 96 प्वाउंट्स हासिल किए हैं। उनके बाद Autobotz ने दो चिकन डिनर के साथ 28 किल्स और 69 प्वाउंट्स हासिल किए। वहीं Hyderabad Hydras ने एक चिकन डिनर के साथ 69 प्वाउंट्स हासिल किए और वो तीसरे नंबर पर रही। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) 2.1 July Update इस दिन होगा रिलीज, आ सकते हैं ये नए फीचर्स
BMPS के इस टूर्नामेंट में FS Esports की टीम 15 किल्स और 46 प्वाउंट्स के साथ चौथे, Nigma Galaxy ने भी 4 मैच खेले, जिसमें 18 किल्स और 43 प्वाउंट्स के साथ पांचवा स्थान हासिल किया है। OR Sports की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में 13 किल्स और 39 प्वाउंट्स के साथ छठां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा Retribution RTR सातवें स्थान पर रही, जिसने 4 मैचों में 15 किल्स के साथ 35 प्वाउंट्स हासिल किए हैं। Also Read - BGMI डेवलपर का नया गेम Road to Valor: Empires हुआ लॉन्च, ऐसे करें डाउनलोड
पहले दिन मिले टोटल 14 चिकन डिनर
लीग स्टेज का पहला दिन Erangel मैप पर ग्रुप ए और ग्रुप बी के बीच खेला गया। इसमें टोटल 14 चिकन डिनर हासिल किए गए। अब देखना होगा कि इस लीग सीजन के दूसरे दिन कौनसी टीम आगे रहती है और बड़े प्राइज पूल की तरफ आगे बढ़ती है। Also Read - BGMI Masters Series 2022 में शामिल होंगी ये 24 टीमें, जानें कहां देख पाएंगे टूर्नामेंट
आपको बता दें कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल प्रो सीरीज के सीजन 1 का पहला हफ्ता 19 मई यानी कल शाम से शुरू हुआ है और 22 मई तक चलेगा। इसका मतलब आज इस सीजन के पहले हफ्ते का दूसरा दिन है। इसके बाद दूसरा हफ्ता 26 मई से 29 मई तक चलेगा। तीसरा हफ्ता 2 जून से 5 जून तक चलेगा और फिर इस टूर्नामेंट के ग्रैंड फाइनल्स 9 जून से 12 जून के बीच खेला जाएगा।
BMPS सीजन 1 की प्राइस लिस्ट
इस इवेंट का प्राइस पूल काफी बड़ा है। Battlegrounds Mobile Pro Series का प्राइज पूल 2 करोड़ रुपये है। इसमें जीतने वाले को 75 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट की लीग स्टेज में भी एलिमिनेट होने वाली टीम खाली हाथ नहीं जाएगी। इसमें फाइनल्स के लिए 1.8 करोड़ का प्राइज पूल रखा गया है। फर्स्ट रनर-अर को 35 लाख का इनाम दिया जाएगा। वहीं दूसरे रनर-अप को 20 लाख का इनाम दिया जाएगा।