Battlegrounds Mobile India (BGMI) में बैटलग्राउंड मोबाइल प्रो सीरीज (BMPS) के सीजन 1 का लीग स्टेज चल रहा है। कल यानी 21 मई को इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज का तीसरा दिन था। तीसरे दिन भी लगातार Team Soul ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप पर जगह कायम रखी है। आइए हम आपको कल के दिन हुए इस करोड़ों रुपये वाले टूर्नामेंट के तीसरे दिन की पूरी डिटेल बताते हैं। Also Read - Battlegrounds Mobile Pro Series (BMPS) Grand Finals: आज से शुरू हो रहा फाइनल्स, यहां देख पाएंगे लाइव
BGMI के इस टूर्नामेंट में Team Soul लगातार तीसरे दिन टॉप पर रहने में कामयाब हुई है। यह टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 98 किल्स और 193 प्वाउंट्स के साथ पहले पोजिशन पर मौजूद है। आपको बता दें कि यही टीम पहले और दूसरे दिन भी फर्स्ट पोजिशन पर थी। Also Read - PUBG खेलने से मना करने पर कर दी मां की हत्या, बच्चों को गेमिंग की लत से ऐसे बचा सकते हैं आप
किस टीम कैसा रहा हाल
इसके बाद दूसरे नंबर पर OR ESPORTS है, जिसने 85 किल्स और 181 प्वाउंट्स हासिल किए हैं और वो अभी भी दूसरे पोजिशन पर मौजूद है। Hyderabad Hydras की बात करें तो इस टीम ने भी 12 मैचों में 59 किल्स और 124 प्वाउंट्स के साथ तीसरी पोजिशन हासिल की है, जबकि दूसरे दिन यह टीम चौथे पोजिशन पर थी। Also Read - BGMI Snapdragon ConQuest Mobile Open: 9 जून को शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, मिलेगा लाखों रुपये जीतने का मौका
चौथे पोजिशन पर Big Brother Esports है, जिसने 12 मैचों में अभी तक 62 किल्स और 113 प्वाउंट्स हासिल किए हैं। इस टीम को पहले दिन के मुकाबले नुकसान झेलना पड़ा है।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पांचवें पोजिशन पर FS Esports है। इस टीम ने 12 मैच खेले हैं और अभी तक 38 किल्स और 105 प्वाउंट्स हासिल किए हैं। आपको बता दें कि दूसरे दिन यह टीम टॉप-8 में भी नहीं थी लेकिन तीसरे दिन पांचवें पोजिशन पर रही है।
पहले सीजन का शेड्यूल
आपको बता दें कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल प्रो सीरीज के सीजन 1 का पहला हफ्ता 19 मई यानी कल शाम से शुरू हुआ है और 22 मई तक चलेगा। इसका मतलब आज इस सीजन के पहले हफ्ते का दूसरा दिन है। इसके बाद दूसरा हफ्ता 26 मई से 29 मई तक चलेगा। तीसरा हफ्ता 2 जून से 5 जून तक चलेगा और फिर इस टूर्नामेंट के ग्रैंड फाइनल्स 9 जून से 12 जून के बीच खेला जाएगा।
पहले सीजन की प्राइस लिस्ट
इस इवेंट का प्राइस पूल काफी बड़ा है। Battlegrounds Mobile Pro Series का प्राइज पूल 2 करोड़ रुपये है। इसमें जीतने वाले को 75 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट की लीग स्टेज में भी एलिमिनेट होने वाली टीम खाली हाथ नहीं जाएगी। इसमें फाइनल्स के लिए 1.8 करोड़ का प्राइज पूल रखा गया है। फर्स्ट रनर-अर को 35 लाख का इनाम दिया जाएगा। वहीं दूसरे रनर-अप को 20 लाख का इनाम दिया जाएगा।