PUBG Mobile Lite भारत में स्मार्टफोन पर गेम खेलने वाले यूजर्स के बीच में पॉपुलर battle royale गेम था। यह गेम लो-एंड स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन में अच्छी तरह से खेला जा सकता है। इस गेम का गेमप्ले PUBG Mobile की तरह है, जिसके चलते यह मोबाइल गेमर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। भारत में पबजी (PUBG) पर लगे बैन के चलते गेमर्स ऐसे ही बैटल रॉयल गेम (PUBG Mobile Lite Alternatives Games 2021) की तलाश कर रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बैटल रॉयल गेम के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका गेम प्ले PUBG Mobile Lite की तरह है। Also Read - PUBG New State ने Launch से पहले ही लहराया परचम, 1 करोड़ से ज्यादा मिले प्री-रजिस्ट्रेशन
PUBG Mobile Lite गेम के यूजर्स के बीच पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा कारण था कि गेम के डेवलपर्स गेम के लिए समय समय पर अपडेट रिलीज करते रहते थे। ऐसे कुछ गेम्स के बारे में हम बता रहे हैं जिन्हें Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। Also Read - PUBG Mobile के लिए रोल आउट हुआ Karakin Map, मिलेंगे ये नए फीचर्स
Free survival: fire battlegrounds
Free survival: fire battlegrounds गेम में आपको रियलिस्टिक वैपेन वाला शस्त्रागार मिलता है। इन हथियारों की मदद से पबजी मोबाइल लाइट गेम की तरह प्लेयर्स शत्रुओं को मार सकते हैं। Free survival: fire battlegrounds के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर खेला जा सकता है। Also Read - PUBG Mobile ने 16 लाख से ज्यादा प्लेयर्स को किया परमानेंट बैन, जानें वजह
इस गेम में शानदार ग्राफिक्स और कंट्रोल काफी इजी हैं। Free survival गेम को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड हैं और गेम की रेटिंग 4.2 स्टार है।
Cyber Fire: Free Battle Royale & Shooting games
Cyber Fire गेम के शानदार ग्राफिक्स प्लेयर्स को आकर्षित करते हैं। इसके साथ ही इस गेम के कंट्रोल और ऑटो शूटिंग फीचर प्लेयर्स के लिए काफी मददगार हैं। इस गेम में कई शानदार हथियार मिलते हैं, जिनमें पिक्सल गन वैपेन, प्लास्मा असॉल्ट राइफल और कई वैपेन गेमर्स को लास्ट तक गेम में बनाए रखते हैं। इस गेम को प्लेयर्स PUBG Mobile Lite की तरह अपने दोस्तों के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
Grand Battle Royale: Pixel FPS
पबजी मोबाइल लाइट खेलने वालों को Grand Battle Royale गेम भी काफी पसंद आएगा। इस गेम में गेमर्स कई सारे PvP (प्लेयर वर्सेज प्लेयर) मैच खेल सकते हैं। इसके साथ ही इस गेम में यूजर्स को कई सारे स्किन यूज करने का ऑप्शन मिलता है।
Battle Royale 3D: Warrior 63
PUBG Mobile Lite गेम की तरह Battle Royale 3D: Warrior 63 बैटल रॉयल गेम को लो-स्पेसिफिकेशन्स डिवाइस में खेला जा सकता है। यह गेम लास्ट प्लेयर्स के तक जिंदा रहने तक खेला जाता है। इस गेम में लूट के लिए कई सारी बिल्डिंग और शेल्टर हैं। इसके साथ ही Battle Royale 3D: Warrior 63 में गेमर्स को मैप में ट्रैवल करने के लिए व्हीकल्स भी मिलते हैं।
Swag Shooter – Online & Offline Battle Royale Game
PUBG Mobile lite की तरह Swag Shooter गेम को लो-एंड एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑफलाइन और ऑनलाइन इंजॉय कर सकते हैं। अपने शत्रुओं को मारने के लिए प्लेयर्स बिल्डिंग और शेल्टर से गन और हथियार पिक कर सकते हैं।
Swag Shooter गेम में कई सारे कैरेटर मिलते हैं, जिन्हें प्लेयर अपनी पसंद से कस्टमाइज कर सकते हैं। इस गेम के ग्राफिक्स और साउंडट्रैक शानदार हैं।
Fort survival: Offline Shooting Battle Royale
Fort survival गेम को यूजर्स को ऑफलाइन खेल सकते हैं। इस गेम में कई सारे AI bot मिलते हैं। इस गेम के कलर और ग्राफिक्स यूजर्स की परेशानी बढ़ाते हैं, लेकिन इस गेम का साइज काफी छोटा है। इस गेम का साइज सिर्फ 59MB है।
Tiny Royale
Tiny Royale गेम Snapchat यूजर्स के लिए PUBG Mobile Lite का विकल्प हो सकता है। स्नेपचैट ने पिछले साल अपने गेमिंग प्लेटफॉर्म Snap Games पर इस गेम को लॉन्च किया था। इस गेम में मौजूद गेम दो मिनट में कंप्लीट हो जाते हैं, वहीं दूसरे बैटल रॉयाल गेम के मैच 10 मिनट तक चलते हैं। गेम के ग्राफिक्स भले बेहतर न हो लेकिन इसके कैरेटर आपको निराश नहीं करते हैं।
Cover Fire
Cover Fire गेम भी Fort survival गेम की तरह ऑफलाइन खेला जा सकता है। इस गेम में प्लेयर्स को अलग-अलग मोड और मिशन मिलते हैं। इस गेम के स्टोरी मोड काफी दिलचस्प हैं। 338MB साइज वाले इस गेम के ग्राफिक्स काफी शानदार हैं।
Stickman Battle Royale
Stickman Battle Royale गेम को एंट्री लेवल स्मार्टफोन में अच्छी तरह से खेला जा सकता है। इस गेम को प्लेयर्स बैटल रॉयाल के तरह इंजॉय कर सकते हैं। इस गेम का साइज 35MB है।