क्राफ्टन ने BMOC (Battlegrounds Mobile India Open Challenge) के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट एक दिन के लिए बढ़ा दी है। BGMI के इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 14 मार्च से 27 मार्च तक थी। गेम डेवलपर ने प्लेयर्स के लिए अब इस तारीख को बढ़ाकर 28 मार्च को 11:59 pm, यानी आज रात तक एक्सटेंड कर दिया है। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) Vs Apex Legends Mobile: मोड्स से लेकर फीचर तक, दोनों में हैं कई समानताएं
BGMI Open Challenge
Battlegrounds Mobile India Open Challenge (BMOC) के लिए रजिस्टर करने के लिए क्राफ्टन ने प्लेयर्स के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। BMOC में सिर्फ वही प्लेयर्स रजिस्टर कर सकते हैं, जो प्लेटिनम टियर 5 पर हैं और जिनकी गेम प्रोफाइल लेवेल 25 या इसके ऊपर है। इसके साथ ही प्लेयर की उम्र कमज-कम 16 साल होनी चाहिए। टीम को रजिस्टर करने के लिए मिनमम 4 प्लेयर्स होने चाहिए, जिसके साथ 2 एक्स्ट्रा मेम्बर भी रजिस्टर किए जा सकते हैं। Also Read - BGMI को टक्कर देने आया भारतीय गेम Underworld Gang Wars, ऐसे करें प्री-रजिस्टर
BMOC के राउंड और मैच
BMOC के पहले चरण में इन-गेम क्वालिफायर खेले जाएंगे। यहां से कुल 512 टीम पहले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहले राउंड में ये 512 टीम आपस में भिड़ेंगी, जिनमें से 256 विजेता टीम दूसरे राउंड में पहुंचेंगी। दूसरे राउंड में इन 256 टीम का आपस में मुकाबला होगा। इनमें से सिर्फ 64 टीम आगे बढ़कर तीसरे राउंड में पहुंचेंगी। तीसरे राउंड में ये 64 टीम फिर से आपस में भिड़ेंगी, जिनमें से सिर्फ 24 टीम आगे बढ़ेंगी। Also Read - Battlegrounds Mobile Pro Series (BMPS) के तीसरे दिन हुए बड़े उलट-फेर, जानें सभी टीमों का हाल और हरेक अपडेट
क्राफ्टन के मुताबिक, तीसरे राउंड के बाद असली खेल की शुरुआत होगी। यहां पहुंचने वाली 24 टीम BMPS Season 1 के लिए क्वालिफाई करेंगी। यहां पर इनका सामना इंवाइटेड टीम से होगा। ये मैच BMOC का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन ग्रैंड प्राइज का रास्ता यहीं से होकर जाता है। BMPS Season 1 के ग्रैंड फाइनल में 2 करोड़ के इनाम के लिए लड़ाई होगी।
BGMI ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह भी बताया कि इस साल गेम में 4 टूर्नामेंट जोड़े जाएंगे। इनमें Battlegrounds Mobile India Open Challenge (BMOC), Battlegrounds Mobile Pro Series (BMPS) Season 1, Battlegrounds Mobile India Series (BGIS) और Battlegrounds Mobile India Pro Series (BMPS) Season 2 शामिल होंगे। इन सभी टूर्नामेंट का प्राइज मिलकर 6 करोड़ रुपये बनते हैं।