Call of Duty बैटल गेम खेलने वाले कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि Activision के इस गेमिंग फ्रेंचाइजी में हैकिंग देखने को मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 5 लाख यूजर्स के अकाउंट्स इस हैकिंग की वजह से प्रभावित हुई है। इस हैकिंग की वजह से यूजर्स की निजी जानकारी, ईमेल आईडी और कॉन्टैक्ट नंबर प्रभावित हुए हैं। इस बात को लेकर गेम बनाने वाली कंपनी Activision ने स्टेटमेंट भी जारी करते हुए हैकिंग को नकार दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Activision ने कहा कि Call of Duty अकाउंट की हैकिंग से जुड़ी खबरें सही नहीं है। हम सभी प्राइवेसी कंसर्न की जांच कर रहे हैं। जैसा कि हम पहले से ही प्लेयर्स को आगाह कर चुके हैं कि वो अपने Activision अकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी सावधानी बरतें। अगर, आपके अकाउंट्स में किसी भी तरह का बदलाव होगा तो आपको एक ईमेल रिसीव होगा। अगर, यूजर्स ने ये बदलाव नहीं किया है तो मेल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके वो अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं। इस बात की जानकारी Activision सपोर्ट ने ट्वीटर के माध्यम से दी है। इस ट्वीट में अकाउंट को सुरक्षित करने के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी दी गई है। Also Read - PUBG Mobile India का कर रहे हैं इंतजार! इन बैटल रॉयल गेम्स पर डालें नजर
5 लाख से ज्यादा अकाउंट हुए प्रभावित!
हालांकि, Activision ने सामने आ रही सिक्युरिटी ब्रीच को सही नहीं माना है लेकिन पूरी तरह से इसे नकारा भी नहीं है। इस सप्ताह की शुरुआत में भी इस लोकप्रिय गेमिंग कंटेंट क्रिएटर ने 20 सितंबर को पब्लिक फोरम पर जानकारी दी है कि हैकर्स ने हजारों Activision अकाउंट्स प्रभावित हुए हैं। हैकर्स गेमर्स की निजी जानकारियों को पब्लिक फोरम पर पोस्ट कर रहे हैं। एक लोकप्रिय यूट्यूबर ORemyy ने Call of Duty के इस हैक के बारे में पोस्ट किया है। उसके मुताबिक, ये Call of Duty के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा हैक है।
Call of Duty के पब्लिशर्स द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक, यूजर्स को ई-मेल के जरिए नोटिफाई करके अपने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए आगाह किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ यूजर्स के अकाउंट्स जरूर प्रभावित हुए हैं लेकिन जिस तरह से इसे बड़ा बता के पब्लिसिटी की जा रही है ऐसी कोई बात नहीं हुई है। Also Read - Infinix Zero 8i Review: गेमिंग लवर्स के लिए लो बजट प्रीमियम स्मार्टफोन
अगर, आप भी Call of Duty खेल रहे हैं और आपका भी Activision अकाउंट है तो आप एक बार अपने अकाउंट की जांच कर लें और पता लगाएं की आपके सभी स्टैट्स आदि सही हैं की नहीं। इसके अलावा आप अपने अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट कर लें। साथ ही, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कर लें। Activitision अकाउंट्स के इस हैक रिपोर्ट ने पिछले दिनों सामने आई Twitter हैकिंग की यादें ताजा कर दी, जहां कई सारे सेलिब्रिटीज और प्रोमिनेंट पर्सनैलिटीज की जानकारियां प्रभावित हुई थी। Also Read - Call of Duty Mobile Challenge 2020: मिलेगा 6 लाख तक का इनाम, इस तरह ले सकते हैं भाग