FAU-G एक्शन पैक्ड गेम का इंतजार 26 जनवरी को खत्म हो रहा है। बेंगलुरू बेस्ड कंपनी nCore Games द्वारा बनाए गए इस गेम का लॉन्च डेट आ गया है। PUBG Mobile के भारत में बैन होने के बाद ही इस गेम के लॉन्च के बारे में घोषणा की गई थी। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने इस गेम का पोस्टर टीज किया था, तब से इस गेम को लेकर प्लेयर्स के बीच एक बज़ बना हुआ है। इसे यूजर्स PUBG Mobile alternative (विकल्प) की तरह देख रहे हैं। Also Read - FAUG Mobile Game के Team Deathmatch मल्टीप्लेयर मोड में क्या होगा खास? जानें पांच बड़ी बातें
FAU-G बैटल गेम की घोषणा के बाद से अब तक इस गेम के कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। गेम के टीजर और ट्रेलर में भारत-चीन सीमा पर स्थित गलवान घाटी को देखा गया है। आज हम आपको इस गेम से जुड़े कुछ फैक्ट्स बताने जा रहे हैं। Also Read - Google पर ये चीजें कभी न करें Search, पड़ेगा पछताना
नहीं है PUBG Mobile का विकल्प
इस एक्शन गेम को PUBG Mobile के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि यह गेम एक स्टोरीलाइन पर आधारित है। इसे आप एक RPG (Role Play Game) कह सकते हैं। BGR.in के साथ इंटरव्यू में nCoreGames के फाउंडर विशाल गोंडल ने बताया कि यह PUBG Mobile से बिलकुल अलग होगा और स्टोरी लाइन पर आधारित होगा। Also Read - PUBG New State Game भारत में लॉन्च होगा या नहीं, जानिए ऐसी 5 बड़ी बातें
नहीं होंगे वीपन्स और गेमिंग मोड
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि यह PUBG Mobile की तरह एक बैटल रॉयल गेम नहीं है, यह स्टोरी लाइन पर आधारित होगा। ऐसे में इसमें PUBG Mobile की तरह वीपन्स और गेमिंग मोड्स देखने को नहीं मिलेगा। इस गेम का पहला एपिसोड भारत-चीन सीमा पर स्थित गलवान घाटी पर आधारित होगा, जिसे पहले ही टीज किया जा चुका है।
FAU-G Lite वर्जन भी हो सकता है लॉन्च
nCoreGames के फाउंडर विशाल गोंडल ने हमें बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो इस गेम का लाइटर वर्जन भी आ सकता है। गेम का मेन वर्जन 26 जनवरी को रिलीज होगा जो कि मिड रेंज और हाई एंड मोबाइल पर रन करेगा। अगर कंपनी से इस गेम के लाइटर वर्जन की डिमांड की जाएगी तो इसके लाइटर वर्जन को भी अगले कुछ महीनों में लाया जा सकता है।
OTA अपडेट के बाद जुड़ेगा गेमिंग मोड
FAU-G एक्शन गेम में गेमिंग मोड्स को OTA अपडेट के बाद मिलेगा जिसे अगले 6 से 8 महीने में रोल आउट किया जाएगा। गोंडल ने ये भी बताया कि इस गेम का यूजर डेटा भारत में ही स्टोर और मैनेज किया जाएगा।
iOS पर अभी नहीं होगा लॉन्च
अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो आपको FAU-G के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। इस गेम को पहले Android यूजर के लिए लॉन्च किया जा रहा है। यूजर इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। iPhone यूजर के लिए आने वाले महीनों में Apple App Store पर इस गेम को लया जाएगा। हालांकि, गोंडल ने इसके लिए कोई स्पेसिफिक टाइमलाईन नहीं बताई है।