FAU-G को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। सितंबर में PUBG Mobile के भारत में बैन होने के तुरंत बाद nCore Games ने इसे लॉन्च करने की घोषणा की थी। कंपनी ने इसे नवंबर के आखिर महीने में लॉन्च करने की संभावना जताई थी। ऐसे में यह गेम इस सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है। PUBG Mobile के राइवल इस गेम को जल्द ही Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं, PUBG Mobile India भी अपने भारतीय वर्जन को जल्द लॉन्च करने वाला है। पिछले कुछ दिनों से इसके लॉन्च को लेकर भी कई खबरें सामने आ रहे हैं। Also Read - PUBG Mobile ने बैन किए 9 लाख से ज्यादा प्लेयर्स के अकाउंट, आप भी तो नहीं कर रहे हैं यह काम?
गेम डेवलपर nCore Games ने ये भी कंफर्म किया है कि FAU-G गेम PUBG Mobile का सक्सेसर नहीं है और ये एक एक्शन गेम है। कंपनी ने पिछले दिनों इसके टीजर को रिलीज किया था, जिसमें भारत और चीन के बार्डर पर स्थित गलवान घाटी को दर्शाया गया था। गेमर्स के बीच में PUBG Mobile India के साथ-साथ FAU-G एक्शन बैटल गेम को लेकर भी काफी उत्साह है। इस गेम को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पहली बार टीज किया था। Also Read - FAU-G गेम 26 जनवरी को होगा लॉन्च, iPhone यूजर्स हो सकते हैं निराश
FAU-G: इंटरनेशनल गेम बनाने की तैयारी
nCore Games के हेड विशाल गोंडवाल ने पिछले दिनों कंफर्म किया था कि डेवलपर्स इस गेम के ग्राफिक्स को लेकर काफी काम कर रहे हैं। इसे एक इंटरनेशनल लेवल का गेम बनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, PUBG Mobile India को लॉन्च को लेकर भी तैयारी की जा रही है। कंपनी ने अपने भारतीय वर्जन वाले गेम का टेलर भी रिलीज किया है जो यह बताता है कि गेम जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इस गेम के लॉन्च डेट के बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया है। Also Read - Google पर Indian Cricket Team सर्च करने पर हो रही है आतिशबाजी
PUBG Corporation ने अपने इस भारतीय वर्जन के गेम के कई बदलाव की घोषणा की है। इसके ग्राफिक्स, इन-गेम प्ले से लेकर डाटा स्टोरेज तक में भारतीय फ्लेवर देखने को मिलेगा। PUBG Mobile को भारत सरकार ने यूजर्स के डाटा सुरक्षा और प्राइवेसी के उल्लंघन में बैन किया था, इसलिए इस बार कंपनी ने भारतीय प्लेयर्स का डाटा भारत में ही स्टोर करने और गेम की मॉनिटरिंग भी भारत में करने का फैसला किया है।