FAUG, PUBG Mobile के नए अल्टरनेटिव को लोग पसंद कर रहे हैं। यह गेम 26 जनवरी को लॉन्च हुआ है। बेंगलुरु की कंपनी nCore games ने इसे डेवलप किया है, जो अब Play Store पर टॉप फ्री गेम बन गया है। FAUG गेम को महज एक दिन में 50 लाख से ज्यादा इंस्टॉल किया गया है। यह आंकड़े बताते हैं कि गेम हिट हो गया है। हालांकि Google Play Store पर इसकी रेटिंग 4.1 की है। लॉन्चिंग के बाद भले ही इस गेम को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हो, लेकिन इसे PUBG Mobile की तरह पॉपुलर होने के लिए लंबा सफर तय करना है। Also Read - Samsung Galaxy A72 4G हुआ Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए कई फीचर
FAU-G की लॉन्चिंग की घोषणा 4 सितंबर को हुई थी। nCore Games ने इस गेम की लॉन्चिंग को ऐलान PUBG Mobile के बैन के ठीक बाद किया था। हालांकि उस वक्त कहा गया था कि यह गेम नवंबर तक लॉन्च हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डेवलपर्स ने जानकारी दी है कि यदि डिमांड रही तो मोबाइल गेम का लाइट वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल यह गेम iOS डिवाइस के लिए लॉन्च नहीं हुआ है। Also Read - PUBG: New State Game भारत में भी होगा लॉन्च? लीक हुई डिटेल्स
#MakeInIndia Wins ❤️ @GooglePlay
FAU-G is now the #1 Free Game. Thank you India! #JaiHind Also Read - PUBG Mobile India Latest Update: PUBG की वापसी होगी या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयानDownload now: https://t.co/4TXd1F7g7J#FAUG #atmanirbharbharat@vishalgondal @akshaykumar @dayanidhimg @BharatKeVeer pic.twitter.com/GUdyI22f5T
— nCORE Games (@nCore_games) January 27, 2021
FAUG में नजर आया बग
nCore Games FAUG को इस साल के अंत तक iOS प्लेटफॉर्म्स के लिए लॉन्च कर सकता है। डेवलपर्स को इस गेम पर अभी बहुत काम करना होगा। यह गेम शुरुआत में सिर्फ ‘हाथ से लड़ने’ की सुविधा के साथ आता है। यानी आपको शुरुआत में कोई बंदूक नहीं मिलती है। वहीं इस गेम में कुछ बग भी हैं। एक ट्विटर यूजर ने इसका वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह गेम के ज्यादातर हिस्से को सिर्फ दूश्मनों से भागते हुए पार कर लेता है।
Turns out you can skip fights in #FAUG by just moving forward 😂 pic.twitter.com/py6gL1uZoI
— Shimon Das (@shimonips) January 26, 2021
यह गेम भारत और चीनी सेना के बीच पिछले साल हुई झड़प पर आधारित है। इस गेम में फिलहाल सिर्फ एक मोड मिलता है, लेकिन आगे चलकर इसमें दो अन्य मोड भी देखने को मिलेंगे। 5v5 Team Deathmatch और Free For All मोड इस साल के अंत तक गेम में आ सकते हैं। यह गेम 460MB साइज का है और एंड्रॉयड 8 व उससे ऊपर के डिवाइसेस पर सपोर्ट करता है। इसके अतिरिक्त इसे प्ले करने के लिए यूजर्स को कम से कम 3GB RAM वाला स्मार्टफोन भी चाहिए होगा।