FAUG Mobile Game में जल्द multiplayer mode मिलने वाला है। nCore games ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी ने अभी FAUG multiplayer mode की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। FAUG मल्टी प्लेयर मोड को Team Deathmatch नाम दिया गया है। इस मोड में 5-5 लोगों की दो टीमें होंगी, यानी FAUG Team Deathmatch Mode में 10 लोग एक-दूसरे खिलाफ गेम खेल पाएंगे। Also Read - पाकिस्तान में Facebook, Twitter, TikTok, YouTube समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुछ घंटे के लिए बंद, जानें वजह
FAUG गेम को बनाने वाली कंपनी nCore Games ने पहले ही घोषणा की थी कि वह इस गेम में मल्टीप्लेयर मोड लॉन्च करेगी। हालांकि, इसे लेकर कोई संकेत नहीं मिले थे कि गेम लॉन्च होने के एक महीने के भीतर ही कंपनी इसकी घोषणा कर देगी। बता दें कि FAUG Mobile Game 26 जनवरी लॉन्च हुआ था। Also Read - PUBG New State ने Launch से पहले ही लहराया परचम, 1 करोड़ से ज्यादा मिले प्री-रजिस्ट्रेशन
Find your friends, form your squad, fight for freedom! FAU-G’s multiplayer Team Deathmatch mode is coming soon! Also Read - PUBG Mobile के लिए रोल आउट हुआ Karakin Map, मिलेंगे ये नए फीचर्स
Download now: https://t.co/4TXd1F7g7J#FAUG #Multiplayer #atmanirbharbharat@vishalgondal @akshaykumar @dayanidhimg @BharatKeVeer pic.twitter.com/uVINImMIqb
— nCORE Games (@nCore_games) February 24, 2021
FAUG ऐप के मेन्यु में टीम डेथमैच मल्टीप्लेयर मोड पहले से मौजूद है। हालांकि, जाहिर है अभी इसे खेला नहीं जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि FAUG multiplayer mode आने के बाद यह भारत में PUBG Ban के खालीपन को कुछ हद तक भर सकता है। अभी FAUG में सिर्फ कैम्पेन मोड मिलता है।
काफी पॉपुलर है Team Deathmatch Mode
PUBG Mobile और Call of Duty Mobile जैसे पॉपुलर मोबाइल गेम्स में पहले से Team Deathmatch Mode मिलता है। टीम डेथमैच मोड को एक दशक से अभी ज्यादा समय पहले PC पर पीसी पर Call of Duty फ्रेंचाइजी ने लोकप्रिय बनाया गया था। यह शूटिंग गेमर्स के बीच फवरेट मोड्स में से एक है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में टीम डेथमैच मल्टीप्लेयर मोड के अलावा बैटल रॉयल मोड की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ी है। FAUG Game में भी कुछ समय बाद battle royale mode मोड मिलेगा। nCore games पहले ही इसकी पुष्टि कर चुकी है।
PUBG Mobile का विकल्प माना जा रहा था FAUG
FAUG की घोषणा के बाद भारत में इसे PUBG Mobile का विकल्प माना जा रहा था। हालांकि, कंपनी ने साफ कर दिया था कि यह इंडियन गेम Pubg Alternative नहीं है। अब FAUG में Team Deathmatch Mode आने के बाद माना जा रहा है कि यह कुछ हद तक PUBG के खालीपन को भर सकता है। वहीं, बैटल रॉयल मोड आने के बाद यह PUBG Mobile को टक्कर दे सकता है।