Free Fire MAX खेलने वाले यूजर्स के लिए इस गेम के इन-गेम आइटम्स का काफी महत्व होता है। इस गेम में अगर आपके पास अच्छे हथियार हो तो मुश्किल से मु्श्किल दुश्मनों के बीच में भी बचकर आखिर तक जिंदा रह सकते हैं, दुश्मनों के मार सकते हैं और गेम जीत भी सकते हैं। आइए हम आपको OB35 Update से पहले इस गेम में मिलने वाले कुछ टॉप इमोट्स के बारे में बताते हैं। Also Read - Free Fire MAX में OB35 Update से पहले करें इन Guns का इस्तेमाल, फिर आपको मिलेगी शानदार जीत
Eat My Dust
यह एक प्रकार का लेजेंडरी इमोट है, जो Free Fire और Free Fire MAX दोनों में मिलता है। इस इमोट की मदद से गेम कैरेक्टर एक गोल्डेन स्पोर्ट कार के ऊपर चढ़कर नाचने लगता है। इस इमोट को साल 2020 में Grafitti Top Up event में लॉन्च किया गया था। चूंकि यह इमोट टॉप अप के जरिए उपलब्ध था, इसलिए बहुत कम ही प्लेयर्स को यह इमोट मिला। अब फ्री फायर मैक्स में भी इस इमोट को पाया जा सकता है। Also Read - Free Fire MAX में Shake it Up इमोट पाने का आखिरी मौका, इस तरह करें क्लेम
Obliteration
इस साल की शुरुआत में जापानी सुपरहीरो फ्रैंचाइजी के साथ इस गेम की पार्टनरशिप हुई थी। इस वजह से Saitama के सिग्नेचर मूव Obliteration को गेम में शामिल किया गया था। यह इमोट एक यूनिक इन-गेम आइटम है, जिसे इन-गेम स्टोर में कुछ समय के लिए सिर्फ 599 डायमंड्स में उपलब्ध कराया गया था। Also Read - Garena Free Fire MAX Redeem Codes 20 June 2022: आज फ्री में क्लेम करें Emotes, Characters समते ये आइटम
Ground Punch
इस इमोट को फरवरी 2021 में Cobra Top Up II इवेंट के दौरान जोड़ा गया था। इस इवेंट में प्लेयर्स को 500 डायमंड्स में इस इमोट के साथ दो अन्य रिवॉर्ड्स भी मिल रहे थे। इस इमोट के लिए एनिमेशन कैरेक्टर को चार्ज करते हुए और फिर जमीन को स्मैश करते हुए दिखाई देता है। इसके बाद प्लेयर के हाश से एक कोबरा निकलता है।
Flower Of Love
साल 2019 के Valentine’s Day Top Up के रूप में Flowers Of Love इमोट्स को रिलीज किया गया था। इस इमोट की मदद से कैरेक्टर एक गुलाब का फूल लेकर प्रमोज करने वाला गेस्चर बनाता है। फ्री फायर मैक्स में इसे पाने के लिए प्लेयर्स को 500 डायमंड खर्च करने होते हैं। इसकी कीमत को ध्यान में रखते हुए इसका नजर आना रेयर है। आप इस इमोट को फ्री फायर मैक्स में भी पा सकते हैं।
Mythos Four
Free Fire MAX में Mythos Four एक और एनिमेशन वाला इमोट है, जिसे प्लेयर्स गेमिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने पर कैरेक्टर पत्थर की मूर्ति अपनी एनिमेटेड तलवार से तोड़ता है, जिसके बाद चार आइकन स्क्रिन पर नजर आता है। प्लेयर्स इस इमोट को Emote Party Event से हासिल कर सकते हैं।