Fortnite में हाल ही में नया v21.30 अपडेट आया है। गेम के नए वर्जन में कई सारे नए फीचर्स और आइटम जोड़े गए हैं, जिनमें Xander आउटफिट खास है। इस नए अपडेट के साथ प्लेयर्स को नए समर चैलेंज्स मिलेंगे, जिनके जरिए आप तेजी से लेवल-अप कर पाएंगे और ढेरों रिवॉर्ड जीत सकते हैं। गेम में चैप्टर 3 सीजन 3 शुरू होने वाला है। अब एक नई खबर के मुताबिक, इस सीजन में League of Legends: Arcane की Mel पर आधारित स्किन जोड़ी जाएगी। Also Read - Epic Games Store में मौजूद 5 फ्री गेम्स, जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद करते हैं गेमर्स
Epic Games और Riot Games के पहले कोलैब के साथ Fortnite में Jinx पर आधारित स्किन जोड़ी गई थी। इसके बाद यहां पर Vi की स्किन भी जोड़ी गई थी। कई प्लेयर्स इस कोलैब से काफी खुश थे। एक नई लीक के अनुसार, Epic Games एक बार फिर से Fornite में League of Legends: Arcane कैरेक्टर Mel Medara पर आधारित कैरेक्टर स्किन गेम में जोड़ने वाला है। आइए इसके बारे में जानते हैं। Also Read - Epic Games पर मौजूद सभी फ्री गेम्स की लिस्ट, मनभर कर खेलें मजेदार खेल
Fortnite में League of Legends: Arcane की Mel
Fortnite के नए अपडेट के साथ गेम के चैप्टर 3 सीजन 3 में एक नया League of Legends: Arcane कैरेक्टर जुड़ सकता है। टिप्सटर Hypex के मुताबिक, Epic Games अपने पॉपुलर बैटल रोयाल गेम में Mel Medara पर आधारित स्किन जोड़ने वाला है। टिप्सटर ने बताया कि यह जानकारी दो अलग-अलग सोर्स के हवाले से आई है, जो पहले कई बार अपनी खबर के लिए सही साबित हो चुके हैं। Also Read - BGMI Top 5 Alternatives: Apex Legends से Call of Duty तक, ये मोबाइल शूटर गेम्स हैं BGMI के टॉप 5 विकल्प
The next Fortnite x Arcane League of Legends collab is set to be Mel 🔥 This is according to 2 different sources that were correct multiple times! pic.twitter.com/QEGDXdaRer
— HYPEX (@HYPEX) July 18, 2022
एक दूसरे टिप्सटर Shiina ने भी इस खबर को शेयर करते हुए कहा कि Arcane की Mel कैरेक्टर पर आधारित स्किन Fortnite में आने वाली है। इसने यह भी कहा कि गेम में जल्द ही Arcane पर आधारित दूसरी स्किन भी जोड़ी जा सकती हैं।
BREAKING: Mel from Arcane is coming to Fortnite in the near future!
Based on that information, it’s also safe to say that the other Arcane skins will return soon!
(Information by @HYPEX) pic.twitter.com/HHOZWjwFLB
— Shiina (@ShiinaBR) July 18, 2022
League of Legends: Arcane एक एनिमे सीरीज है, जो Netflix पर मौजूद है। यह सीरीज Riot Games के पॉपुलर गेम League of Legends पर आधारित है। Fortnite और League of Legends दोनों ही गेम Epic Games Store पर मौजूद हैं।