Free Fire ने इस महीने जानी-मानी वीडियो गेम सीरीज Assassin’s Creed के साथ कोलैब किया है। इसके तहत गेम में नया इवेंट Assassin Training part 1 शुरू हो गया है, जहां आप ढेरों फ्री इनाम पा सकते हैं। इन रिवॉर्ड में पेट स्किन Senu (Falco) भी शामिल है। यह पेट स्किन Assassin’s Creed गेम के फेमस ईगल Senu पर आधारित है। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) Vs Apex Legends Mobile: मोड्स से लेकर फीचर तक, दोनों में हैं कई समानताएं
Free Fire x Assassin’s Creed कोलैब का नया इवेंट 4 मार्च को शुरू हुआ है। यह गेम में 8 मार्च तक लाइव रहेगा, जिस दौरान आपको “Assassin Training” पूरी करने पर इनाम मिलेंगे। असल मायनों में यह ट्रेनिंग नहीं, बल्कि एनिमी को मारने वाला मिशन है, जिसके तहत आपको 10, 20, 35 और 50 बार दुश्मन को मारना होगा। इस इवेंट में मिलने वाले इनाम और मिशन नीचे दिए हुए हैं। Also Read - 10 साल बाद भी जारी Subway Surfers का जलवा! Free Fire को पछाड़ बन गया टॉप मोबाइल गेम
Free Fire: Assassin Training Part 1
10 एनिमी मारने पर = Cart of Hay Also Read - Free Fire MAX Redeem codes released in 2022: फ्री फायर के इस साल रिलीज हुए ये कोड्स फ्री में दिलाएंगे diamonds, crates और vouchers
20 एनिमी मारने पर = Scan Playcard
35 एनिमी मारने पर = Gold Royale Voucher
50 एनिमी मारने पर = Pet Skin: Senu (Falco)
इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको बस गेम के किसी भी मोड में एनिमी मारने होंगे। इनाम क्लेम करने के लिए आपको Free Fire के इवेंट पेज पर जाना होगा। Free Fire x Assassin’s Creed का कैलेंडर भी लाइव हो चुका है। इस कैलेंडर के मुताबिक, गेम में आपको नीचे मौजूद इवेंट्स मिलेंगे:
- Cumulative login – 28 February से 7 मार्च तक
- Assassin: The Chosen – 4 मार्च से 13 मार्च तक
- Target List – 4 मार्च से 13 मार्च तक
- Assassin Training Kill – 4 मार्च से 8 मार्च तक
- Daily Login – 4 मार्च से 13 मार्च तक
- Daily Scout – 4 मार्च से 13 मार्च
- Aftermatch Drop – 4 मार्च से 13 मार्च
- Personality Test – 4 मार्च से 13 मार्च
- 12 मार्च Login – 12 मार्च
- The Academy – 7 मार्च से 13 मार्च
- Assassin Training Booyah – 8 मार्च से 13 मार्च
इनमें से Cumulative Login, Assassin: The Chosen, Target List, Assassin Training Kill, Daily Login, Daily Scout, Aftermatch Drop और Personality Test लाइव हो गए हैं।