Free Fire के अचानक बैन होने से प्लेयर्स हैरान हैं। इस बैटल रोयाल गेम को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। जिनके फोन में यह पड़ा है, कहा नहीं जा सकता कि कब यह उनके डिवाइस में भी चलना बंद हो जाए। ऐसे में आप मार्केट में मौजूद दूसरे मोबाइल गेम्स खेल सकते हैं, जो आपको बैटल रोयाल और क्लैश स्क्वॉड का एक्सपीरियंस देते हैं। Also Read - क्या आप BGMI में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं? इन 3 टिप्स को करें फॉलो
Free Fire जैसे मोबाइल गेम्स की लिस्ट (List of Alternative Mobile Games like Free Fire)
- Call of Duty
- Battlegrounds Mobile India (BGMI)
- PUBG: New State
- Fortnite
- Battlelands Royale
फ्री फायर को पसंद करने वाले प्लेयर्स अब फ्री फायर की जगह यहां बताए गए जबरदस्त बैटल रॉयल मोबाइल गेम खेल सकते हैं। आइये, नीचे से इनके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Free Fire MAX का सीजन 50 हुआ लाइव, इस बार Elite Pass में मिलेंगे लेजेंडरी बंडल
Call of Duty: Mobile
गेमिंग इंडस्ट्री में कॉल ऑफ ड्यूटी का नाम बहुत पुराना है। गेमिंग कंसोल और PC पर ढेरों रिकॉर्ड बनाने के बाद Activision ने इस गेम का मोबाइल वर्जन अनाउन्स किया जो लॉन्च होते ही ऊंचाइयों पर पहुंच गया। इस गेम के ग्राफिक्स दूसरे बैटल रोयाल गेम्स को बहुत पीछे छोड़ देते हैं। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) ने बनाया 'शानदार रिकॉर्ड', रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या हुई 10 करोड़ के पार
Battlegrounds Mobile India (BGMI)
पबजी मोबाइल के भारत में बैन होने के बाद क्राफ्टन ने इस गेम का इंडिया वर्जन बनाया, जो BGMI के नाम से जाना जाता है। इस गेम के मैप और गेमिंग स्टाइल समेत सब कुछ पबजी जैसा ही है।
PUBG: New State
यह बैटल रोयाल गेम पबजी मोबाइल के डेवलपर क्राफ्टन ने बनाया है। यह गेम क्राफ्टन के पुराने टाइटल की तरह है, मगर इस गेम की सेटिंग भविष्य में रखी गई है। यहां मैप अलग हैं और ग्राफिक्स के मामले में यह गेम बहुत आगे है।
Fortnite
यह मोबाइल गेम बैटल रोयाल और terrain-बिल्डिंग गेम का मिला-जुला रूप है। फिलहाल यह गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मौजूद नहीं है, मगर ऐंड्रॉइड यूजर्स इसे गेम की वेबसाइट से साइड-लोड कर सकते हैं। यह एक फंकी गेम है जो मोबाइल के साथ कंसोल और PC पर भी मौजूद है।
Battlelands Royale
Free Fire की तरह बैटल–लैंड रोयाल भी एक बैटल रोयाल गेम है। इस गेम में आर्केड स्टाइल ग्राफिक्स हैं, जो शायद हर किसी को पसंद न आएं। यह गेम पबजी या कॉल ऑफ ड्यूटी की तरह रियलिज्म की जगह पर फन पार्ट पर ज्यादा फोकस करता है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।