Free Fire में इस वक्त She Play Free Fire थीम चल रही है, जिसके तहत गेम में कई सारे इवेंट्स मौजूद हैं। इन इवेंट्स में प्लेयर्स फेमैल कैरेक्टर्स को ट्राई करने से लेकर ढेरों फ्री आइटम्स और रिवॉर्ड जीत सकते हैं। इसके साथ ही गेम डेवलपर ने फ्री फायर में एक नया टॉप अप इवेंट भी जोड़ा है, जहां आप एक तय नंबर के डायमंड खरीद कर रेयर आइटम्स पा सकते हैं। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) Vs Apex Legends Mobile: मोड्स से लेकर फीचर तक, दोनों में हैं कई समानताएं
इन आइटम्स में बर्निंग फ्लैप लूट बॉक्स और Demi Wings बैकपैक स्किन शामिल है। इस बैकपैक स्किन के साथ एक स्पेशल इफेक्ट भी आता है, जो प्लेयर के जम्प करने पर एक्टिवेट होता है। आइए इस टॉप-अप इवेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - 10 साल बाद भी जारी Subway Surfers का जलवा! Free Fire को पछाड़ बन गया टॉप मोबाइल गेम
Free Fire: Demi Wings Top-Up
She Play Free Fire थीम के दौरान गेम में एक नया टॉप अप इवेंट — Demi Wings Top-Up — लाइव हुआ है। यह आज, 22 जनवरी से शुरू हुआ है और 27 जनवरी तक चलेगा। यहां आपको डायमंड खरीदने पर फ्री रिवॉर्ड मिलेंगे, जिनमें Demi Wings और Burning Flap Loot Box शामिल हैं। डायमंड की संख्या और रिवॉर्ड की डिटेल नीचे लिखी हुई है: Also Read - Free Fire MAX Redeem codes released in 2022: फ्री फायर के इस साल रिलीज हुए ये कोड्स फ्री में दिलाएंगे diamonds, crates और vouchers
- 100 डायमंड: Burning Flap Loot Box
- 300 डायमंड: Demi Wings Backpack skin
आप अपने पसंद के रिवॉर्ड को पाने के लिए उसके सामने दिए हुए डायमंड की संख्या के बराबर टॉप-अप कर सकते हैं। टॉप-अप का बटन दबाने के बाद आपको डायमंड की संख्या सेलेक्ट करके पेमेंट करना होगा। यह ध्यान रखिए कि डायमंड टॉप-अप करने पर ये रिवॉर्ड तो फ्री में मिलेंगे, मगर डायमंड खरीदने के लिए आपको असली के पैसे खर्च करने होंगे। डायमंड की रेट लिस्ट नीचे दी हुई है:
- 100 डायमंड्स: 80 रुपये
- 310 डायमंड्स: 250 रुपये
- 520 डायमंड्स: 400 रुपये
- 1,060 डायमंड्स: 800 रुपये
- 2,180 डायमंड्स: 1,600 रुपये
- 5,600 डायमंड्स: 4,000 रुपये
डायमंड खरीदने के बाद आपको टॉप-अप इवेंट के पेज पर रिवॉर्ड के सामने क्लेम का बटन दिखने लगेगा। इस बटन को दबाकर आप रिवॉर्ड कलेक्ट कर सकते हैं।