Garena ने Free Fire के लिए नया Friend Referral Event शुरू किया है। इस इवेंट में प्लेयर्स अपने दोस्तों को गेम में इन्वाइट करके रिवॉर्ड जीत सकते हैं। गेम डेवलपर का यह इवेंट पिछले सप्ताह 13 अप्रैल से शुरू है, जो जल्द खत्म हो सकता है। इस इवेंट में पहले से गेम खेल रहे प्लेयर और नए इन्वाइट किए गए प्लेयर्स कई आकर्षक रिवॉर्ड फ्री में पा सकते हैं। आइए, जानते हैं Free Fire Friend Referral Event में मिलने वाले रिवॉर्ड्स और उसे क्लेम करने के तरीके के बारे में। Also Read - Free Fire MAX के अगले सीजन के रिवॉर्ड हो गए लीक, जानें क्या होगा S51 में खास
Free Fire Friend Referral Event
Garena का यह फ्रेंड्स रेफरल इवेंट 13 अप्रैल 2022 से शुरू है। इसमें प्लेयर तीन नए इन्वाइट भेजकर फ्री रिवॉर्ड जीत सकेंगे। इस बैटल रॉयल गेम के साथ जुड़ने वाले नए प्लेयर्स को भी फ्री में कई रिवॉर्ड्स मिलेंगे। Free Fire के पुराने प्लेयर्स द्वारा इन्वाइट किए गए नए प्लेयर्स एक स्पेसिफिक लेवल पर पहुंचेंगे तो ये रिवॉर्ड्स दोनों ही प्लेयर्स को मिलेंगे। Also Read - Garena Free Fire MAX redeem codes for 4 July 2022: आज मिलेंगे फ्री voucher, room card और pets, इस तरह करें क्लेम
नए प्लेयर्स को मिलने वाले रिवॉर्ड्स: Also Read - Free Fire MAX में नया कैरेक्टर A-Patroa, ब्राजील की सिंगर Anitta पर है आधारित
– 5वें लेवल पर पहुंचने पर डबल EXP कार्ड मिलेंगे, जो 3 दिनों के लिए वैलिड होंगे।
– 7वें लेवल पर पहुंचने पर बाउंटी प्लेकार्ड मिलेगा, जो 3 दिनों के लिए वैलिड होगा।
– 9वें लेवल पर पहुंचने के बाद प्लेयर को प्राइस ससपेक्ट (टॉप) मिलेगा, जो 30 दिनों तक वैलिड रहेगा।
– 12वें लेवल पर पहुंचने के बाद डिटेक्टिव पांडा रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा।
इन्वाइट भेजने वाले प्लेयर्स के रिवॉर्ड:
– नए प्लेयर्स अगर 5वें लेवल पर पहुंचते हैं, तो 2x डायमंड रॉयल वाउचर्स मिलेंगे।
– नए प्लेयर्स अगर 7वें लेवल पर पहुंचते हैं, तो 2x वेपन रॉयल वाउचर्स मिलेंगे।
– नए प्लेयर्स अगर 9वें लेवल पर पहुंचते हैं, तो एक मैच के लिए रूम कार्ड मिलेगा।
– नए प्लेयर्स अगर 12वें लेवल पर पहुंचते हैं तो Scar Paradise मिलेगा, जिसका इस्तेमाल 14 दिनों तक किया जा सकेगा।
3 स्टेप्स में क्लेम करें रिवॉर्ड
- सबसे पहले प्लेयर्स को अपने स्मार्टफोन में गेम लॉन्च करके इवेंट सेक्शन में जाना होगा और वहां दिए गए फ्रेंड्स रेफरल इंटरफेस पर टैप करना होगा।
- इसके बाद प्लेयर को दिए गए ऑप्शन में अपने दोस्तों के फ्री फायर आईडी को एंटर करना होगा।
- इन्विटेशन एक्सेप्ट करते ही, दोनों प्लेयर्स को स्पेसिफिक लेवल पर पहुंचने के बाद रिवॉर्ड मिलने शुरू हो जाएंगे।
नोट: Free Fire गेम भारत में बैन है, प्लेयर्स यहां गरिना के इस गेम का एडवांस वर्जन Free Fire MAX खेल सकते हैं।