Free Fire MAX खेलने वाले गेमर्स के लिए डायमंड्स का बड़ा महत्व होता है। डायमंड फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करंसी होती है। इसके जरिए गेमर्स बहुत सारे इन-गेम आइटम्स को खरीदकर अपनी गेमिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं। आमतौर पर डायमंड्स खरीदने के लिए यूजर्स को पैसे खर्च करने पड़ते है, लेकिन जो गेमर्स पैसे खर्च करना नहीं चाहते उनके लिए गरेना मुफ्त में डायमंड देती है। Also Read - Free Fire MAX में मिल रहा Red Top Criminal बंडल पाने का मौका, जानें कैसे
गेमर्स को मुफ्त में डायमंड्स देने के लिए गरेना Redeem Codes इवेंट्स, टॉप-अप इवेंट्स समेत बहुत सारे तरीके अपनाता है। इस बार गरेना ने काफी लंबे समय के बाद इस बैटल रॉयल टाइटल में बॉनस टॉप-अप इवेंट को पेश किया गया है। यह इवेंट सभी के लिए उपलब्ध है। इसके जरिए आपको डायमंड्स खरीदने होंगे और फिर आपको उतने ही डायमंड्स का 100 प्रतिशत टॉप-अप बॉनस भी मिल जाएगा। आइए हम आपको इसका पूरा प्रॉसेस बताते हैं। Also Read - Free Fire MAX Redeem Code for today 13 August 2022: आज फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड में फ्री मिल रहे डायमंड, ऐसे करें रिडीम
100% Bonus Top Up event
Free Fire MAX में 26 मई से नया 100% Bonus Top Up event शुरू हुआ है। इस इवेंट में यूजर्स को 1000 डायमंड्स तक में वो जितना डायमंड्स खरीदेंगे, उन्हें उतना ही और बॉनस के रूप में मिलेगा। यह इवेंट 30 मई तक चलने वाला है। आइए हम स्टेप बाय स्टेप इसका प्रॉसेस बताते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आधी कीमत में मिल रहे रूम कार्ड, सीमित समय के लिए है ऑफर
- 100 डायमंड्स खरीदने पर 100 फ्री डायमंड्स का बॉनस मिलेगा।
- 300 डायमंड्स खरीदने पर 200 फ्री डायमंड्स का बॉनस मिलेगा।
- 500 डायमंड्स खरीदने पर 300 फ्री डायमंड्स का बॉनस मिलेगा।
- 1000 डायमंड्स खरीदने पर 500 फ्री डायमंड्स का बॉनस मिलेगा।
जब यूजर्स 100 डायमंड्स खरीदेंगे तो उन्हें पूरे 100 Free Diamonds का बॉनस मिलेगा। वहीं जब यूजर्स 300 डायमंड्स खरीदेंगे तो उन्हें उसके लिए पहले 100 डायमंड्स के लिए 100 फ्री डायमंड बॉनस मिलेगा और फिर अगले 200 डायमंड्स के लिए 200 फ्री डायमंड्स का बॉनस मिलेगा। इस तरह से 300 डायमंड्स खरीदने पर भी 100+200 यानी टोटल 300 डायमंड्स का फ्री बॉनस मिलेगा।
ऐसा ही प्रॉसेस 500 और 1000 डायमंड्स खरीदने पर भी होगा। ऐसे में यह इवेंट एक शादनार इवेंट है, यूजर्स इस इवेंट का फायदा उठाकर अपना फ्री फायर मैक्स का अकाउंट डायमंड्स से भर सकते हैं।
डायमंड्स खरीदकर बॉनस क्लेम करें
स्टेप 1 – फ्री फायर मैक्स का अपना अकाउंट खोलें और लॉगिन करें
स्टेप 2 – टॉप-अप सेक्शन या पहले से मौजूद डायमंड्स की संख्या दिखाए जाने वाले आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – डायमंड्स खरीदने के बहुत सारे विकल्प सामने आएंगे, उनमें से किसी एक को क्लिक करें। आप किसी भी 4 ऑप्शन को एक साथ चुन सकते हैं ताकि आप बॉनस पाने के लिए पर्याप्त डायमंड्स खरीद पाएं।
स्टेप 4 – अब आपको पेमेंट करना होगा और पेमेंट करते ही आप बॉनस कलेक्ट कर पाएंगे।
स्टेप 5 – उसके बाद प्लेयर्स को इवेंट सेक्शन के अंदर मौजूद 100% Bonus Top Up के टैब पर क्लिक करके अपना बॉनस क्लेम करना होगा।