Free Fire MAX में हाल ही में OB34 Update को पेश किया गया था। इस अपडेट के जरिए यूजर्स को बहुत सारे नए फीचर्स को यूज करने को मिल रहा है वहीं, बहुत सारे पुराने फीचर्स को भी इंप्रूव किया गया है। Also Read - Free Fire MAX में डायमंड के जरिए ये आइटम खरीदना है फायदे का सौदा, जीतने में मिलेगी मदद
हमने आपको अपने पिछले आर्टिकल्स में बताया था कि फ्री फायर मैक्स में आने वाले इस लेटेस्ट अपडेट के बाद Clash Squad Mode में भी क्या-क्या बदलाव आए हैं। Also Read - Free Fire MAX: गेम के नए प्लेयर्स इन बातों का रखें ध्यान, आसानी से और जल्द मिलेंगे Booyah
अब अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि फ्री फायर मैक्स के क्लैश स्क्वॉड मोड में आने वाले बदलाव के बाद कौनसे पांच कैरेक्टर्स ऐसे हैं, जिनसे आपको गेमिंग में सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है। ध्यान रखें कि ये कैरेक्टर्स Free Fire MAX OB34 Update के बाद हुए एडजस्टमेंट्स के आधार पर सेट किए गए हैं। Also Read - Free Fire free rewards: गेम में आया फ्री इनाम का सैलाब, जानें किस तरह करना है क्लेम
D-BEE
यह एक म्यूजिक कंपोजर और स्ट्रीट डांसर का कैरेक्टर है। D-BEE की बूलेट बीट्स एबिलिटी उनकी मूवमेंट स्पीड को 35 फीसदी तक बढ़ा देती है। इस दौरान उनकी बंदूकों की क्षमता भी बढ़ जाती है। 5 लेवल पर पहुंचे तक इसकी एबिलिटी 70 फीसदी तक पहुंच जाती है।
Clu
Clu, एक प्राइवेट डिटेक्टिव का कैरेक्टर है। नए अपडेट में इसकी एबिलिटी को बेहतर किया गया है। यह कैरेक्टर उन लोगों के लिए बेहतर चॉइस है, जो खतरों के लिए खुद को तैयार रखना चाहते हैं। Clu, प्लेयर्स को अपने आसपास के दुश्मनों की जानकारी देती है, जिससे उन्हें हराना आसान हो जाता है। 5वें लेवल पर इसका स्कैन रेडियस 75मीटर तक पहुंच जाता है। यह टीम को दुश्मनों की पोजीशन की जानकारी पहले लेवल से देती है।
Kenta
Free Fire MAX का Kenta कैरेक्टर एक समुराई है। इसकी शील्ड एबिलिटी — Swordsman’s Wrath — सामने से होने वाले डैमेज को कम करती है। यह प्लेयर के सामने 5 मीटर चौड़ाई की शील्ड बनाती है, जो सामने से आने वाले वेपन डैमेज को 50% कम करती है।
Xayne
इस कैरेक्टर के पास स्पेशल सर्वाइवल एबिलिटी मौजूद है, जो टेम्पररी HP पॉइंट्स देने के साथ में शील्ड और ग्लू वाल पर एक्स्ट्रा डैमेज करती है। इस वजह से इसकी स्पेशल एबिलिटी का नाम Xtreme Encounter है। अलग-अलग लेवल पर Xayne की Xtreme Encounter एबिलिटी अलग-अलग होती है।
Dimitri
Dimitri कैरेक्टर की स्पेशल सर्वाइवल एबिलिटी Healing Heartbeat है। इसकी खासियत है कि यह 3.5m का हीलिंग जोन बनाता है। इसकी मदद से प्लेयर्स गेम के अंत तक सर्वाइव कर सकते हैं। इससे यूजर्स हर एक सेकेंड में 3 HP (हेल्थ प्वाइंट्स) अर्न कर सकते हैं। साथ ही वे अपने आपको रिकवर कर सकते हैं।