Free Fire MAX में इस वक्त OB35 वर्जन चल रहा है, जिसके तहत गेम में 5th Anniversary का जश्न मनाया जाएगा। इस सेलब्रेशन के दौरान प्लेयर्स को Justin Bieber पर आधारित एक कैरेक्टर J.Biebs दिया जाएगा और साथ में एक नया मैप Nexterra भी मिलेगा। Also Read - Free Fire MAX में M4A1 गन इस्तेमाल करने पर मिलेगा फ्री Incubator Voucher और Cube Fragment
5th Anniversary सेलब्रेशन के तहत Free Fire MAX में कुछ इवेंट भी पेश किए जा रहे हैं, जिनमें हिस्सा लेकर आप ढेरों नए इनाम हासिल कर सकते हैं। इन्हीं इवेंट्स में एक Cumulative Login Reward इवेंट भी है, जहां आपको बिना कोई मेहनत किए बस रोजाना लॉगिन करने पर ही फ्री इनाम मिलते रहेंगे। इन इनाम में 5th Anniversary Pin, Gold Royale Voucher और Pixelated Staircase जैसे इनाम मिलेंगे। Also Read - Free Fire MAX में आया सुनहरा मौका, फ्री मिल रहा Hoot पेट और इसकी स्किन
Free Fire MAX: 5th Anniversary Pin
Free Fire MAX में 1 अगस्त 2022 को Cumulative Login Reward नाम का इवेंट शुरू हुआ है। यह 10 अगस्त तक लाइव रहेगा। इस दौरान प्लेयर्स को गेम में रोजाना लॉगिन करने पर इनाम दिए जाएंगे। इनाम की लिस्ट को आप नीचे देख सकते हैं: Also Read - Free Fire MAX Redeem Code for Today 10 August 2022: तुंरत रिडीम करें फ्री फायर मैक्स के ये कोड, मिल रहे बंडल और ग्लू वॉल स्किन
- 1 दिन लॉगिन करने पर मिलेगा = Pixelated Staircase
- 3 दिन लॉगिन करने पर मिलेगा = Gold Royale Voucher
- 5 दिन लॉगिन करने पर मिलेगा = 5th Anniversary Pin
इस इवेंट में इनाम हासिल करने के लिए आपको गेम में रोजाना लॉगिन करना पड़ेगा और फिर इवेंट पेज पर जाकर इनाम को क्लेम करना होगा।
View this post on Instagram
यहां तक पहुंचने के लिए आपको लॉबी में मौजूद कैलेंडर आइकन पर टैप करना होगा और फिर ऊपर मौजूद 5th Anniversary टैब पर टैप करना होगा। यहां आपको सबसे नीचे Cumulative Login Reward नाम का इवेंट मिल जाएगा।
इस इवेंट के अलावा Free Fire MAX में अभी Night Scouter Top-Up इवेंट भी चल रहा है। यहां पर आपको एक तय नंबर के डायमंड रिचार्ज करने पर फ्री इनाम दिए जा रहे हैं। इन रिवॉर्ड में Night Scythe और Engraved Moonlight Facepaint शामिल हैं। अगर आप इन दोनों इनाम को पाना चाहते हैं तो आपको 300 डायमंड रिचार्ज करने होंगे।