Free Fire MAX में कुछ दिन पहले एक नया OB34 Update शुरू हुआ था। इस अपडेट के बाद गेमर्स को इस गेम में कुछ नए आइटम्स, गन्स, और एडजस्टमेंट्स दिए गए हैं, जिससे उनका गेमिंग एक्सपीरियंस काफी शानदार हो गया है। बीआर मोड में आए इन सभी बदलावों की वजह से अब गेमर्स को Battle Royale Ranked Season 28 का फायदा मिलने जा रहा है। इस नए रैंक्ड सीजन की शुरुआत कल यानी 16 जून 2022 से हुई है और यह 5 अगस्त से 2022 तक चलेगा। Also Read - Free Fire MAX में ऐसे मिलेंगे Crystal Energy और Rampage Book Token, आसान है तरीका
ये सभी रैंक्ड-अप सीजन रिवॉर्ड्स अब एक में ही मर्ज हो गए हैं और प्लेयर्स प्लेटिनम और डायमंड रैंक्स में एक लिमिटेड टाइम Epic Rarity weapon skin को पा सकते हैं। इसके अलावा Free Fire MAX के डेवलपर्स ने अपने यूजर्स को हरेक नए सीजन में नए आउटफिट्स को एक्सचेंज करने की सुविधा भी दी है। Also Read - Free Fire MAX में मिल रहा Nebula Rogue बंडल, जानें कैसे पा सकते हैं आप
50 दिनों तक गेमर्स को मिलेगा मौका
5 अगस्त तक तलेने वाले इस मोड में गेमर्स के पास करीब 50 दिनों का वक्त है। इसकी वजह से यूजर्स के पास रैंक पुश करने और अपने लेवल्स को बढ़ाने का पर्याप्त समय होगा। Also Read - Garena Free Fire MAX Redeem Codes 17 June 2022: आज फ्री में क्लेम करें Gun Skins और Characters
इस सीजन में जो आउटफिट एक्सचेंज के लिए उपलब्ध कराया गया है, उसका नाम Warped Killingsham है। यह आउटफिट एक क्लाउन आउटफिट के कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इस बंडल में यूजर्स को एक रेड जैकेट, पर्पल कलर के बाल और एक अच्छा कॉन्ट्रास्ट के साथ मास्क भी मिलता है।
आइए हम आपको बताते हैं कि इस बंडल में आपको क्या-क्या मिलेगा।
- Warped Killingsham (Top)
- Warped Killingsham (Bottom)
- Warped Killingsham (Shoes)
- Warped Killingsham (Head)
- Warped Killingsham (Mask)
- Warped Killingsham (Face Paint)
गेमर्स को इन सभी आइटम्स को पाने के लिए 11000 रैंक टोकन्स की जरुरत होगी।
Rewards
फ्री फायर मैक्स के इस रैंक्ड सीजन में गेमर्स को ये रिवॉर्ड्स मिलेंगे:
- ब्राउंज 2 – 1x Summon Airdrop, 200x Gold, and 10x Rank Token
- ब्राउंज 3 – 1x Bonfire, 200x Gold, and 10x Rank Token
- सिल्वर 1 – Season 28 Silver Banner, 200x Gold, and 25x Rank Token
- गोल्ड 2 – 1x Gold Royale Voucher, 50% EXP Card, and 70x Rank Token
- प्लेटिनम 1 – M79 Hipster Bunny (7d), Season 28 Platinum Banner, and 125x Rank Token
- डायमंड 1 – M79 Hipster Bunny (30d), Season 28 Diamond Banner, and 300x Rank Token
- हीरोइक – S28 Master jacket, BR Ranked Heroic Emote (60d), and Season 28 Heroic Avatar
- मास्टर – BR Ranked Master Emote (60d), Season 28 Master Avatar, and 700x Rank Token
- ग्रैंडमास्टर 1 – Battle Royale Grandmaster 1 banner (60d), and Battle Royale Grandmaster Avatar (60d)