Free Fire MAX Elite Pass Season 49 अब खत्म होने वाला है और ऐसे में गेमर्स को अब नए सीजन यानी Free Fire MAX Elite Pass Season 50 का इंतजार है। आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स में अगला एलिट पास कल यानी 1 जुलाई, 2022 को आने वाला है। ऐसे में जो यूजर्स जून में अपने मैक्सिमम टियर तक नहीं पहुंच पाएं हैं, वो आज रात तक में भी गेमकर अपनी स्थिति में सुधार कर सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आधी कीमत में मिल रहे रूम कार्ड, सीमित समय के लिए है ऑफर
अगर प्लेयर्स पिछले सीजन यानी Elite Pass Season 49 के सभी सीजनल रिवॉर्ड्स को अनलॉक कर चुके हैं, तो वो कल से शुरू होने वाले अगले सीजन की तैयारी कर सकते हैं और हम उनके इस तैयारी में कुछ मदद भी कर सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX में अगले एक महीने तक ऐसे पाएं 4 शानदार बंडल्स, बिल्कुल आसान है तरीका
नए सीजन की तैयारी शुरू
1 जुलाई से शुरू होने वाले अगले एलिट पास सीजन 50 को Bumble Rumblers के नाम से जाना जाएगा। इस सीजन में आने वाले थीम रिवॉर्ड्स की हाइलाइट्स पर नजर डालें तो ये कुछ इस प्रकार हैं: Cyborg Piercer (female) और Cyberoid Stinger (male)कॉस्ट्यूम सेट्स। Elite bundle का प्री-ऑर्डर 30 जून यानी आज से ही शुरू हो जाएगी। Also Read - Free Fire MAX Redeem Code 12 August 2022: फ्री में पाएं धांसू कैरेक्टर और लीजेंड्री वाउचर्स, जानें क्लेम करने का तरीका
यह प्री-ऑर्डर 999 डायमंड्स की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है, जिसमें यूजर्स को बहुत सारे बढ़िया रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। आइए हम आपको बताते हैं कि फ्री फायर मैक्स एलिट पास सीजन 50 में किस-किस बैज के अनलॉक होने पर कौन-कौन से रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
यहां देखें पूरी लिस्ट
- 0 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Pickup Truck Apocalyptic Swarm
- 15 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Terror Wasp Avatar
- 20 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Yellow Stripeline Jacket
- 30 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Bumble Conquer Banner
- 50 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Cyborg Piecer (already revealed)
- 80 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Bumble Slicer
- 100 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Apocalyptic Swarm Skyboard
- 115 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Terror Wasp Banner
- 125 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Bumble Attack (PARAFAL)
- 135 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Bumble Conquer Avatar
- 150 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Wasp Danger Loot Box
- 195 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Grenade Apocalyptic Swarm
- 225 बैज के साथ अनलॉक होने पर – Cyberoid Stinger Bundle (इसके बारे में पहले ही खुलासा हो चुका है)
अब देखना होगा कि कल से शुरू होने वाले एलिट पास सीजन 50 में यूजर्स को गरेना कौन-कौन से रिवॉर्ड्स को आसानी से पाने का मौका देता है और यूजर्स को यह सीजन कितना पसंद आता है।