Free Fire MAX में एलिट पास का नया सीजन यानी Elite Pass Season 51 अब लावइ हो चुका है। इस सीजन की शुरुआत आज यानी 1 अगस्त, 2022 से हो रही है। इस सीजन का आखिरी दिन 31 अगस्त, 2022 को होगा। इस एलिट पास के अंतर्गत यूजर्स को बहुत सारे मिशन्स को पूरा करके रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिलेगा। Also Read - Free Fire MAX के नए सीजन में आए बेहतरीन इनाम, जानें कैसे मिलेगा फ्री Scouter Scythe
फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स पिछले कई दिनों से रिवॉर्ड्स की लिस्ट का इंतजार कर रहे थे। हमने पहले भी कई बार इस एलिट पास सीजन में मिलने वाले संभावित रिवॉर्ड्स के बारे में जानकारी दी थी। अब गरेना ने गेमर्स का इंतजार खत्म कर दिया है। Also Read - Free Fire MAX Elite Pass Season 51 हुआ लाइव, यहां जानें मिशन से लेकर रिवॉर्ड तक की पूरी डिटेल
फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले रिवॉर्ड्स
इस बार के एलिट पास सीजन 51 की थीम The Kung-Foodies है। इस बार के सीजन में बेस्ट रिवॉर्ड्स की बात करें तो वो Cherry Chefmaster और Crimson Knifemaster हैं। यही दोनों रिवॉर्ड्स इस सीजन की मेन हाइलाइट है। आइए हम आपको फ्री फायर मैक्स के एलिट पास सीजन 51 में मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट दिखाते हैं। Also Read - Free Fire MAX Redeem Code 1 August 2022: आज रिडीम करें ये कोड्स और पाएं Gloo Wall, Costumes और Skins, जानें तरीका
- 0 बैज: Chef’s Ride
- 5 बैज पाने पर: Skilled Cook Avatar
- 10 बैज पाने पर: Steamed Seafood Avatar
- 15 बैज पाने पर: Aroma World Jacket
- 30 बैज पाने पर: Pot of Luck Banner
- 40 बैज पाने पर: Angry Cook T-Shirt
- 80 बैज पाने पर: M1873 – Golden Prosperity
- 100 बैज पाने पर: Prosperous T-Shirt and Good Eats Backpack
- 125 बैज पाने पर: Vector – Golden Prosperity
- 135 बैज पाने पर: Pot of Luck Avatar
- 150 बैज पाने पर: Skilled Cook Banner and Hot Pot Loot Box
- 195 बैज पाने पर: Fake Death emote
- 200 बैज पाने पर: Angry Cook Backpack
एलिट पास पाने के लिए क्या करें
स्टेप 1: गेमर्स को पहले फ्री फायर मैक्स खोलना होगा और लेफ्ट साइड में मौजूद एलिट पास आइकन को क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: वहां गेमर्स को नया Season 51 Elite Pass स्क्रीन पर दिखाई देगा। यूजर्स को Upgrade के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब गेमर्स को वहां दो पेड वर्जन दिखाई देंगे। एक एलिट पास और दूसरा एलिट बंडल। दोनों में से किसी एक को चुनकर आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
स्टेप 4: एलिट पास के लिए गेमर्स को 499 डायमंड्स खर्च करने होंगे, तो वहीं एलिट बंडल के लिए यूजर्स को 999 डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे।