Free Fire Max खेलने वाले प्लेयर्स अक्सर गरेना द्वारा जारी किए जाने वाले नए-नए इवेंट्स के इंतजार में रहते हैं। प्लेयर्स को नए इवेंट्स के जरिए बहुत सारे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स मिलते हैं। गरेना के स्पेशल इवेंट्स कॉलेबरेशन, फेस्टिवल या किसी एनिवर्सरी पर आयोजित किए जाते हैं। आजकल फ्री फायर मैक्स में बहुत सारे इवेंट्स चल रहे हैं। उन्हीं में से एक का नाम Assassin’s Creed Top-Up II इवेंट है, जो Assassin’s Creed कॉलेबरेशन के तहत आयोजित किया गया है। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) Vs Apex Legends Mobile: मोड्स से लेकर फीचर तक, दोनों में हैं कई समानताएं
गरेना ने Free Fire Max इस इवेंट की शुरुआत कल यानी 10 मार्च 2022 से की है, जो अगले पांच दिन यानी 15 मार्च 2022 तक चलेगी। इस इवेंट में यूजर्स दो एक्सक्लूसिव इन-गेम आइटम्स को बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं। हालांकि इसके लिए प्लेयर्स को कुछ निर्धारित डायमंड्स खरीदने होंगे। Also Read - 10 साल बाद भी जारी Subway Surfers का जलवा! Free Fire को पछाड़ बन गया टॉप मोबाइल गेम
- Red Aquila backpack: इस आइटम को मुफ्त में पाने के लिए प्लेयर्स को 200 डायमंड्स का टॉप-अप कराना होगा।
- Leap of Fail emote: इस आइटम को मुफ्त में पाने के लिए प्लेयर्स को 500 डायमंड्स का टॉप-अप कराना होगा।
इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप 1: गेम की लॉबी खुलने के बाद डायमंड के आइकन पर क्लिक करें। Also Read - Free Fire MAX Redeem codes released in 2022: फ्री फायर के इस साल रिलीज हुए ये कोड्स फ्री में दिलाएंगे diamonds, crates और vouchers
स्टेप 2: 500 Diamonds खरीदने के बाद दोनों के प्राइज अनलॉक हो जाएंगे। प्लेयर्स को 520 डायमंड्स वाला ऑप्शन चुनना होगा।
स्टेप 3: 520 डायमंड की कीमत 400 रुपये होगी और उसके बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: अगर प्लेयर्स को इस ऑफर का फायदा नहीं उठाना है, तो वो बैक जाकर इस ट्रांजैक्शन को कैंसल भी कर सकते हैं।
स्टेप 5: पेमेंट कंप्लीट होने के बाद डायमंड्स प्लेयर्स के अकाउंट में सफलतापूर्वक क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
होली इवेंट में मिल रहे ढेरों रिवॉर्ड्स
इन डायमंड्स के क्रेडिट होने के बाद प्लेयर्स ऑटोमैटिकली ऊपर बताए गए दोनों रिवॉर्ड को रिसीव कर पाएंगे। फ्री फायर मैक्स में इस वक्त और भी बहुत सारे इवेंट्स चल रहे हैं। होली के अवसर पर गरेना ने ढेरों Holi Events का आयोजन किया है, जिसमें यूजर्स फ्री फायर मैक्स में यूज होने वाले कई अनोखे आइटम्स को फ्री में रिवॉर्ड्स के तौर में पा सकते हैं।