Free Fire MAX में इस महीने होली सेलेब्रेशन चल रहा है। गेम डेवलपर ने इसके तहत प्लेयर्स के लिए ढेरों इवेंट्स चालू किए, जिनमें एक से बढ़कर एक इनाम भी मिले। आज, 19 मार्च को इस सेलेब्रेशन का पीक दिन है और आज आप यहां होली की थीम पर बनी हुई गलू वॉल स्किन — Splash of Colours जीत सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX में Bermuda Map की सही ड्रॉप लोकेशन सिलेक्ट करना होगा आसान, इन टिप्स का करें यूज
यह रिवॉर्ड गेम के नए Holi Top Up इवेंट में जोड़ा गया है। इस इनाम के साथ में गेम डेवलपर ने Lightning Eye (Facepaint) भी इसी इवेंट में रिवॉर्ड के रूप में ऐड किया है।आइए जानते हैं कि आप इन दोनों इनाम को कैसे पा सकते हैं। Also Read - Free Fire Max OB34 Update के बाद गेम में आएंगे 5 सबसे धांसू आइटम्स, जिसमें होगा एक Mystery कैरेक्टर और M24 स्नाइपर
Free Fire MAX: Holi Hai! गलू वॉल स्किन – Splash of Colours
Free Fire MAX के नए Holi Top Up इवेंट की शुरुआत 16 मार्च को हुई थी और यह गेम में 20 मार्च 2022 तक लाइव रहेगा। इस दौरान आप एक तय नम्बर के डायमंड खरीदकर फ्री में होली की थीम पर बने हुए आइटम पा सकते हैं। रिवॉर्ड और डायमंड की संख्या नीचे लिखी हुई है: Also Read - Free Fire MAX में अगले हफ्ते मिलेगी फ्री गन स्किन, जानें आपके लिए कौन रहेगी बेस्ट
आज मिलेंगे रेयर स्किन और बंडल्स, इस तरह करें क्लेम
100 डायमंड टॉप-अप करने पर = Lightning Eye (Facepaint)
300 डायमंड टॉप-अप करने पर = Gloo Wall- Splash of Colours
आप अपने पसंद के रिवॉर्ड को पाने के लिए उसके सामने दिए हुए डायमंड की संख्या के बराबर टॉप-अप कर सकते हैं। यह ध्यान रखिए कि डायमंड टॉप-अप करने पर ये रिवॉर्ड तो फ्री में मिलेंगे, मगर डायमंड खरीदने के लिए आपको असली के पैसे खर्च करने होंगे।
100 डायमंड्स 80 रुपये में मिलते हैं, 310 डायमंड्स की कीमत 250 रुपये है और 520 डायमंड्स खरीदने के लिए आपको 400 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस बात का ध्यान रखिए कि फ्री फायर भारत में बैन हो चुका है। यह कब तक आपके फोन में चलेगा, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।