Free Fire MAX खेलने वाले गेमर्स को हमेशा किसी ना किसी नए इवेंट का इंतजार रहता है क्योंकि गेमर्स उनमें उनके पास रिवॉर्ड्स के तौर पर कई धांसू गेमिंग आइटम्स को मुफ्त में पाने का मौका होता है। आइए हम आपको एक ऐसे इवेंट के बारे में बताते हैं, जिसकी शुरुआत कुछ दिन पहले हुई थी और आज इसका अंतिम दिन है। ऐसे में अगर आप अभी तक इस फ्री फायर मैक्स इवेंट का फायदा नहीं उठा पाएं हैं, तो आज आपके पास एक आखिरी मौका है। Also Read - Garena Free Fire MAX Redeem Codes 23 June 2022: आज क्लेम करें फ्री diamonds और bundles, जानें तरीका
फ्री फायर मैक्स के इन-गेम आइटम्स को मुफ्त में पाने का सबसे अच्छा तरीका टॉप-अप इवेंट्स ही होते हैं. इसके लिए गेमर्स को कुछ डायमंड्स जरूर खरीदना होता है, लेकिन उन डायमंड्स का कुछ भी इस्तेमाल नहीं होता है। गेमर्स को उसे सिर्फ अपने इन-गेम अकाउंट में स्टोर करके रखना होता है। वहीं, कुछ इवेंट्स ऐसे भी होते हैं, जिनमें डायमंड्स खरीदने की भी जरूरत नहीं होती है। आइए हम आपको Hyperbook Top-Up इवेंट के बारे में बताते हैं, जिसका आज अंतिम दिन है। Also Read - Free Fire MAX Incubator में आई लेजेंडरी Earthstomper गन स्किन, ऐसे करें क्लेम
इवेंट के अंतिम दिन मिल रहे स्पेशल रिवॉर्ड्स
फ्री फायर मैक्स के इंडियन सर्वर पर 18 जून 2022 को Hyperbook Top-Up इवेंट को शुरू किया गया था। यह इवेंट 23 जून यानी आज रात तक चलेगा। गेमर्स इस टॉप-अप इवेंट के जरिए कई लेजेंड्री रिवॉर्ड्स, मल्टीपल ग्लू वॉल्स, गन स्किन्स, और इमोट्स समेत कई आइटम्स को मुफ्त में पा सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX में बदल गया स्टोर का अंदाज, स्किन और इमोट ढूंढना हुआ आसान
Hyperbook Top-Up इवेंट से फायदा कैसे उठाएं
स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलें, टॉप-अप सेक्शन में जाएं और टॉप पर मौजूद डायमंड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद गेमर्स को इस इवेंट के लिए 100 डायमंड्स खरीदने होंगे।
स्टेप 3: खरीदारी खत्म होने के बाद गेमर्स कैलेंडर ऑप्शन पर क्लिक करके इवेंट टैब पर जा सकते हैं।
स्टेप 4: उसके बाद प्लेयर्स को Hyperbook Top-Up सेक्शन पर क्लिक करके Claim के बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके आगे क्या करें
हालांकि, यह प्रोसेस बस यहीं खत्म नहीं होता है। इतना करने के बाद गेमर्स को Rampage Hyperbook के हरेक पेज के कॉस्टमैटिक्स को क्लेक्ट करना होता है। रिवॉर्ड्स पाने के लिए गेमर्स को स्टोर से Rampage Hyberbook Token crate खरीदना होगा। इतना काम करने के बाद गेमर्स को रिवॉर्ड मिल जाएगा।