Free Fire MAX के इंडियन सर्वर पर Football Fable Campaign लॉन्च किया है। इसके साथ ही नया फेडेड व्हील भी लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में ऐड हो गया है। इस फेडेड व्हील में नया Knee Slide and Gloo Wall – Steady Goal के साथ कई कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका मिल रहा है। ग्रैंड प्राइज के साथ-साथ लक रॉयल mythic grenade skin, surfboard और epic fashion आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इन आइटम को पाने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने पडेंगे। Also Read - Free Fire MAX में फ्री मिल रहे कई आइटम, पाने के लिए करना होगा यह
Free Fire MAX New Faded Wheel
फ्री फायर मैक्स में नया फेडेड व्हील 5 दिसंबर शुरू हो गया है। यह 11 दिसंबर तक लाइव रहेगा। इसके प्राइज पूल में कुल 10 आइटम शामिल हैं। हालांकि, प्लेयर्स केवल 8 पा सकते हैं। फेडेड व्हील में मिल रहे आइटम की लिस्ट नीचे दी गई है। Also Read - Free Fire Max ने भारतीय सर्वर के लिए जारी किए नए रिडीम कोड, मिलेंगे ये शानदार आइटम
रिवॉर्ड की लिस्ट
- Knee Slide arrival animation
- Gloo Wall – Steady Goal
- Burning Flap Skyboard
- Explosive Brick
- Underworld (Spaghetti)
- Underworld (Pants)
- Cube Fragment
- Flaming Skull Weapon Loot Crate
- Flaming Wolf Weapon Loot Crate
- Diamond Royale Voucher (एप्सपायर डेट: 31 जनवरी, 2023)
इस प्राइज पूल में से प्लेयर्स को कुल उन 2 आइटम को सिलेक्ट करना होगा, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। उसके बाद वे स्पिन करके रेंडम रिवॉर्ड पा सकते हैं। हर बार स्पिन करने पर एक नया आइटम मिलेगा। एक आटइम मिल जाने के बाद वह दोबारा रिपीट नहीं होगा। बता दें कि स्पिन की कीमत बढ़ती चली जाती है। Also Read - Free Fire MAX Redeem Code for Today 26 January 2023: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड में फ्री मिल रहे डायमंड, ऐसे पाएं
कितनी है स्पिन की कीमत?
- पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड
- दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड
- तीसरे स्पिन की कीमत 39 डायमंड
- चौथे स्पिन की कीमत 69 डायमंड
- पांचवें स्पिन की कीमत 99 डायमंड
- छठे स्पिन की कीमत 149 डायमड
- सातवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड
- आठवें स्पिन की कीमत 499 डायमंड
इसका मतलब है कि कुल मिलाकर प्लेयर्स 1082 डायमंड खर्च करके प्लेयर्स कई आइटम पा सकते हैं।
कैसे पाएं रिवॉर्ड?
- इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
- उसके बाद लेफ्ट साइड में आ रहे सभी ऑप्शन में से Luck Royale सिलेक्ट करें।
- यहां आपको Faded Wheel का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें।
- फिर स्पिन करने से पहले प्राइज पूल में से उन दो आइटम को हटा दें, जिन्हें पाना नहीं चाहते हैं।
- आइटम हटाने के लिए ok बटन पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें।
- अब डायमंड खर्च करके स्पिन करें और रिवॉर्ड पाएं।