Free Fire MAX के लिए गेम डेवलपर हर महीने नया अपडेट ला रहे हैं। नए अपडेट के साथ नए फीचर भी गेम में जुड़ते ैहैं, जिसकी वजह से प्लेयर्स को गेम में बनाए रखते हैं। फ्री पायर और फ्री फायर मैक्स के लिए अपडेट रिलीज करने से पहले गेम डेवलपर उसका एडवांस सर्वर रिलीज करते हैं, ताकि अपडेट रिलीज होने से पहले टेस्ट हो सके। पिछले महीने गरिना ने OB32 अपडेट रिलीज किया था। जल्द ही Free Fire MAX का OB33 अपडेट रिलीज होने वाला है। Also Read - Free Fire MAX के OB34 Update में आया मुफ्त डायमंड पाने का एक नया तरीका, जानें ट्रिक और बनें गेमिंग के 'बादशाह'
गेम डेवलपर द्वारा अपडेट रिलीज करने के पैटर्न को देखें तो जल्द ही इसका नया अपडेट रिलीज किया जा सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, Free Fire MAX का नया अपडेट 23 से 24 मार्च को आ सकता है। इसके पहले प्लेयर्स इसका एडवांस सर्वर खेल सकेंगे। हालांकि, OB33 अपडेट रिलीज होने से पहले गेम डेवलपर सर्वर को मेन्टेनेंस के लिए शट डाउन करेंगे। Also Read - Free Fire MAX में 'मार-धाड़' करके मैच जीतना है, तो इन 3 बेस्ट अटैकिंग कैरेक्टर्स का करें इस्तेमाल
क्या होता है Advance Server?
Free Fire की तरह ही Free Fire MAX के एडवांस सर्वर के ओपन होने के बाद प्लेयर्स गेम को टेस्ट कर सकेंगे। एडवांस सर्वर खेलने का मौका केवल सीमित प्लेयर्स को मिलता है। प्लेयर्स को गेम डेवलपर की तरफ से एक्टिवेशन कोड दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल करके प्लेयर्स एडवांस सर्वर पैच को डाउनलोड कर सकेंगे। Also Read - Free Fire MAX का 'बेहतरीन' Offer, जानें कैसे बेहद कम कीमत में गेमर्स को मिलेंगे 6 धांसू आइटम्स
एडवांस सर्वर खेलने के लिए प्लेयर्स को इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जल्द ही गेम डेवलपर इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे। रजिस्ट्रेशन करने के बाद गेम डेवलपर द्वारा रेंडमली प्लेयर को सेलेक्ट करने के बाद एक्टिवेशन कोड जारी किया जाता है।
Free Fire MAX एडवांस सर्वर खेलने वाले प्लेयर अपकमिंग अपडेट को आम प्लेयर्स से एक सप्ताह ज्यादा खेल पाते हैं। एडवांस सर्वर अपडेट के लिए जारी किए गए कई फीचर को स्टेबल अपडेट के लिए भी जारी किया जाता है। जिसकी वजह से एडवांस सर्वर खेलने वाले प्लेयर्स को अपकमिंग अपडेट, गेम में जुड़ने वाले नए फीचर आदि की जानकारी रहती है।