Free Fire MAX में OB33 अपडेट आ गया है। इसके साथ गेम में कई सारे नए फीचर्स और ढेरों बदलाव आए हैं। गेम डेवलपर ने फ्री फायर के नए वर्जन में कुल 7 कैरेक्टर्स की एबिलिटी में बदलाव किया है। Also Read - Garena Free Fire MAX Redeem Code 29 May 2022: इस तरह फ्री में क्लेम करें Emotes और Vouchers
इस बार इन सभी कैरेक्टर्स की एबिलिटी को बेहतर बनाया गया है। इनमें A124, Nikita, Steffie, Caroline, Otho, Rafael और Thiva शामिल हैं। आइए इन सभी बदलाव को देख लेते हैं। Also Read - Free Fire MAX में OB34 Update के बाद इन 5 कॉस्ट्यूम सेट का करें यूज, फिर हर मैच में कैरेक्टर दिलाएगा जीत
Free Fire MAX: इन कैरेक्टर्स की एबिलिटी हुई बेहतर
A124: Free Fire MAX की A124 कैरेक्टर की एबिलिटी Thrill of Battle अब एनिमी की स्किल को डिसेबल और कूलडाउन को स्थगित कर देगी। यह एक 8 मीटर के एलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव के जरिए काम करती है। Also Read - Free Fire MAX में आज फ्री मिलेगी Shani कैरेक्टर, जीतने के लिए करना होगा यह काम
Nikita: इस कैरेक्टर की एबिलिटी Firearms Expert है। यह रीलोड स्पीड को बढ़ा देती है। गेम डेवलपर ने इस स्किल को बेहतर किया है, जिसके बाद रीलोड स्पीड गन के टाइप के आधार पर नहीं निर्भर होगी।
Steffie: Free Fire MAX के Steffie की एबिलिटी Painted Refuge है। यह एक 4 मीटर का एरिया बनाती है, जो थ्रो करने वाले वेपन को रोकती है। इस स्किल को बेहतर किया गया है, जिसके बाद अब यह ग्रेनेड भी ब्लॉक करेगी।
Caroline: इस कैरेक्टर की एबिलिटी का नाम Agility है, जो शॉटगन के साथ में मूवमेंट स्पीड को बढ़ाती है। अब इस स्पीड को और भी ज्यादा तेज कर दिया गया है।
Otho: Free Fire MAX के Otho कैरेक्टर की एबिलिटी Memory Mist है, जो एक एनिमी को खत्म करने के बाद करीब में मौजूद दूसरे एनिमी की पोजीशन को दिखा देती है। इस स्किल को बेहतर किया गया है।
Rafael: इस कैरेक्टर की एबिलिटी का नाम है Dead Silent। स्नाइपर और मार्क्समैन राइफल इस्तेमाल करते वक्त यह स्किल साउन्ड को बंद कर देती है। अब इस स्किल में फास्टर ब्लीडिंग स्पीड भी दी गई है।
Thiva: फ्री फायर मैक्स के इस कैरेक्टर की एबिलिटी है Vital Vibes। यह एक रेस्क्यू स्किल है, जिसमें अब ज्यादा रेस्क्यू स्पीड को बढ़ाया गया है और HP रिकवरी को भी बढ़ाया गया है।