Free Fire MAX का नया OB35 अपडेट बहुत खास होने वाला है। यहां पर ढेरों नए फीचर्स के साथ प्लेयर्स को गेम का पहला इन-गेम कॉन्सर्ट भी देखने को मिलेगा। Garena ने इसके लिए Justin Bieber के साथ कोलैब किया है। Also Read - Free Fire MAX में M4A1 गन इस्तेमाल करने पर मिलेगा फ्री Incubator Voucher और Cube Fragment
इस वर्चुअल कॉन्सर्ट के साथ में Free Fire MAX OB35 में इस सिंगर पर आधारित J.Biebs कैरेक्टर भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा गेम के नए वर्जन में नया Clash Squad सीजन और नया Bizon वेपन भी मिलेगा। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आया सुनहरा मौका, फ्री मिल रहा Hoot पेट और इसकी स्किन
कब आएगा OB35 अपडेट
गेम डेवलपर ने अभी तक OB35 वर्जन की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि यह 20 जुलाई को लॉन्च होगा। गेम डेवलपर ने हाल ही Battle in Style नाम का एक नया इवेंट कैलंडर रिलीज किया है। इस कैम्पैन का खास दिन 23 जुलाई है, लेकिन यह कैलेंडर सिर्फ 20 जुलाई तक लिमिटेड है। Also Read - Free Fire MAX Redeem Code for Today 10 August 2022: तुंरत रिडीम करें फ्री फायर मैक्स के ये कोड, मिल रहे बंडल और ग्लू वॉल स्किन
View this post on Instagram
गेम डेवलपर ने यह भी बताया कि 20 जुलाई को प्लेयर्स को “New Updates Login Rewards” इवेंट मिलेगा। इससे पता चलता है कि नया अपडेट 20 जुलाई को आएगा। गेम डेवेलपर ने यह भी बताया कि 20 जुलाई के बाद भी प्लेयर्स को और भी कई सारे रिवॉर्ड मिलेंगे।
Free Fire MAX: Battle in Style कैम्पैन
Free Fire MAX के नए इवेंट कैलेंडर के मुताबिक, इस कैम्पैन में नीचे लिखे हुए इवेंट मिलेंगे:
Player Report Web Event: यह इवेंट Garena Free Fire MAX में 11 जुलाई को शुरू हुआ था। यह 20 जुलाई तक ऐक्टिव रहेगा। यहां पर प्लेयर्स को अपने इन-गेम स्टैट को सोशल प्लैटफॉर्म पर शेयर करने के बदले इनाम मिलेंगे।
Daily Mission and Token Exchange: यह इवेंट Free Fire MAX प्लेयर्स के लिए 11 जुलाई को शुरू हुआ था। यह 19 जुलाई तक ऐक्टिव रहेगा। यहां पर प्लेयर्स को रोज मिलने वाले नए मिशन को पूरा करना होता है। मिशन पूरे करने के बदले आपको टोकन मिलते हैं। इन टोकन को आप एक से बढ़कर एक इनाम के बदले रिडीम कर सकते हैं।
View this post on Instagram
Level Up CS Rank: यह इवेंट गेम में 15 जुलाई को शुरू होगा और 19 जुलाई तक ऐक्टिव रहेगा। यहां पर प्लेयर्स को अपनी CS Rank को बढ़ाकर इनाम क्लेम करने होंगे।
New Updates Login Rewards: यह इवेंट Free Fire MAX में 20 जुलाई को लाइव होगा। यहां पर प्लेयर्स को गेम में अपडेट के बाद लॉगिन करने पर इनाम दिए जाएंगे। इनमें Diamond Royale Voucher, Weapon Royale Voucher, Universal Fragments और पेट फूड शामिल होंगे।