Free Fire Max खेलने वाले प्लेयर्स रिडीम कोड का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। रिडीम कोड के जरिए प्लेयर्स को इन-गेम आइटम्स मुफ्त में मिल जाते हैं। आमतौर पर गेमर्स को इन आइटम्स को खरीदने के लिए रियल मनी खर्च करना पड़ता है लेकिन ज्यादातर गेमर्स किसी गेम के लिए पैसे खर्च करना नहीं चाहते है। Also Read - Free Fire MAX OB34 Update के बाद ये हैं Bermuda मैप की बेस्ट लोकेशन, दिलाएंगी जीत
गरेना प्लेयर्स को गेम में बनाए रखने के लिए समय-समय पर कई तरह के इन-गेम इवेंट जारी करता है। इन इवेंट में हिस्सा लेकर भी प्लेयर्स कई तरह के फ्री आइटम जीत सकते हैं। Garena Free Fire MAX और Free Fire का गेम-प्ले एक जैसा है। दोनों ही गेम्स में मिलने वाले इन-गेम आइटम्स भी एक जैसे हैं। Also Read - Free Fire MAX में इस तरह पा सकते हैं Rampage Bundles, बहुत आसान है तरीका
फ्री फायर मैक्स के इन-गेम आइटम्स को मुफ्त में पाने का एक आसान तरीका रिडीम कोड है। आज भी गरेना ने कुछ रिडीम कोड्स को जारी किया है, जो यूजर्स को बहुत सारे रिवॉर्ड्स दिला सकता है। आज के रिडीम कोड से यूजर्स को डायमंड रॉयल वाउचर्स और लूट करेट्स मिल सकते हैं। आइए हम आपको पूरी डिटेल्स बताते हैं। Also Read - Free Fire MAX: रेयर इमोट से लेजेंडरी बंडल तक, आज गेम में फ्री मिल रहे जबरदस्त इनाम
Redeem Codes for Diamond Royale Vouchers
- FFAC2YXE6RF2
- X99TK56XDJ4X
- TFF9VNU6UD9J
- RRQ3SSJTN9UK
- PACJJTUA29UU
- FFICDCTSL5FT
- FFPLUED93XRT
- TJ57OSSDN5AP
Redeem Codes for Weapon loot crates
- FF10GCGXRNHY
- FF11NJN5YS3E
- FF11HHGCGK3B
- FF1164XNJZ2V
- FF11WFNPP956
- MSJX8VM25B95
आपको बता दें कि ऐसा संभव है कि इनमें से कुछ रिडीम कोड्स एक्सपायर हो जाने की वजह से काम ना करें।
How to redeem codes and claim rewards
- सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट http://reward.ff.garena.com/ पर जाएं।
- इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।
- अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
- भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
- रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
नोट – फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं क्योंकि एक रिडीम कोड के इस्तेमाल करने की लिमिट सेट होती है। इसलिए कई प्लेयर को ‘Failed to redeem’ का Error मैसेज मिलता है।