Free Fire MAX Redeem Codes 15 July 2022: फ्री फायर मैक्स में कोई भी इन-गेम आइटम खरीदने के लिए डायमंड (इन-गेम करेंसी) की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। यह बैटल रॉयल गेम इसलिए भी लोकप्रिय है, क्योंकि इस गेम में प्लेयर्स को कई तरह के कॉस्मैटिक आइटम्स मिलते हैं। गेम खेलने वाले प्लेयर्स इन आइटम्स का यूज करके अपनी इन-गेम रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आधी कीमत में मिल रहे रूम कार्ड, सीमित समय के लिए है ऑफर
जिस प्लेयर के पास जितना ज्यादा इन-गेम आइटम होता है, उसके बैटल रॉयल मैच जीतने के ज्यादा मौके होते हैं। Free Fire MAX गेम खेलने वाले प्लेयर्स इसलिए गेम के लिए आयोजित होने वाले इन-गेम इवेंट्स का इंतजार करते हैं। Also Read - Free Fire MAX में अगले एक महीने तक ऐसे पाएं 4 शानदार बंडल्स, बिल्कुल आसान है तरीका
कई बार ऐसा होता है कि प्लेयर्स इन-गेम इवेंट में पार्टिशिपेट नहीं कर पाते हैं या फिर रिवॉर्ड नहीं जीत पाते हैं। ऐसे प्लेयर्स के पास गेम डेवलपर्स द्वारा जारी किए गए रिडीम कोड को यूज करके फ्री आइटम जीतने का मौका होता है। Also Read - Free Fire MAX Redeem Code 12 August 2022: फ्री में पाएं धांसू कैरेक्टर और लीजेंड्री वाउचर्स, जानें क्लेम करने का तरीका
फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स
गेम के लिए जारी होने वाले ये रिडीम कोड सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। साथ ही साथ, ये कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं। जिस रीजन के लिए कोड जारी किए जाते हैं, उस रीजन के प्लेयर्स ही इसे रिडीम कर सकेंगे और रिवॉर्ड जीत सकेंगे।
फ्री फायर मैक्स के लिए आज जारी रिडीम कोड के जरिए प्लेयर्स फ्री में डायमंड्स और स्किन जीत सकेंगे। प्लेयर्स इन रिडीम कोड को सीमित समय के लिए ही यूज कर सकेंगे। अगर, कोड रिडीम करते समय प्लेयर्स को किसी भी तरह का Error मैसेज मिलता है, तो उन्हें अगले दिन जारी होने वाले कोड का इंतजार करना चाहिए।
Free Fire Max Redeem Codes for 15 July 2022
Diamonds
- MHM5D8ZQZP22
Skins
- 8F3QZKNTLWBZ
- FF11WFNPP956
- FF1164XNJZ2V
- W0JJAFV3TU5E
- MCPTFNXZF4TA
- FF119MB3PFA5
- FF10617KGUF9
- FF10GCGXRNHY
- X99TK56XDJ4X
- FF11NJN5YS3E
- FF11HHGCGK3B
- B6IYCTNH4PV3
- ZRJAPH294KV5
- Y6ACLK7KUD1N
- SARG886AV5GR
- FF11DAKX4WHV
- YXY3EGTLHGJX
- WLSGJXS5KFYR
How to redeem codes and claim rewards
– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (http://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।
– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं क्योंकि एक रिडीम कोड के इस्तेमाल करने की एक लिमिट होती है।