Free Fire MAX OB35 अपडेट जल्द ही आने वाला है। गेम के नए वर्जन ढेरों नए फीचर्स के साथ नए कैरेक्टर और वेपन भी मिलेंगे। मगर इससे पहले ही गरेना ने प्लेयर्स को आज एक लेजेंडरी कटाना स्किन और Kenta का एक्सक्लूसिव कैरेक्टर बंडल हासिल करने का मौका दिया है। Also Read - Free Fire MAX में आधी कीमत में मिल रहे रूम कार्ड, सीमित समय के लिए है ऑफर
गेम डेवलपर ने आज एक नया Samurai Top Up इवेंट शुरू किया है। यह गेम में 25 जुलाई तक ऐक्टिव रहेगा। यहां पर आप एक तय नंबर के डायमंड रिचार्ज करने पर फ्री इनाम हासिल कर सकते हैं। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Free Fire MAX में अगले एक महीने तक ऐसे पाएं 4 शानदार बंडल्स, बिल्कुल आसान है तरीका
Free Fire MAX में कैसे मिलेगा Kenta का एक्सक्लूसिव कैरेक्टर बंडल
Free Fire MAX में आज, 19 जुलाई को एक नया Samurai Top Up इवेंट शुरू हुआ है। यहां पर आपको डायमंड रिचार्ज करने पर Katana – Tranquil Torrent स्किन और Kenta का स्पेशल Inked Samurai Deluxe Bundle फ्री में मिलेगा। इनाम और डायमंड की संख्या की डिटेल नीचे मौजूद है: Also Read - Free Fire MAX Redeem Code 12 August 2022: फ्री में पाएं धांसू कैरेक्टर और लीजेंड्री वाउचर्स, जानें क्लेम करने का तरीका
- 100 डायमंड रिचार्ज करने पर मिलेगी = Katana – Tranquil Torrent स्किन
- 300 डायमंड रिचार्ज करने पर मिलेगा = Kenta’s Inked Samurai Deluxe Bundle
आप अपने पसंद के रिवॉर्ड को पाने के लिए उसके सामने दिए हुए डायमंड की संख्या के बराबर टॉप-अप कर सकते हैं। यह ध्यान रखिए कि डायमंड टॉप-अप करने पर रिवॉर्ड तो फ्री में मिलेंगे, मगर डायमंड खरीदने के लिए आपको असली के पैसे खर्च करने होंगे।
100 डायमंड्स की कीमत 80 रुपये है, 310 डायमंड्स की कीमत 250 रुपये है और 520 डायमंड्स खरीदने के लिए आपको 400 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
इस महीने के शुरू में गरेना ने गेम के ब्राजील सर्वर पर पॉपुलर सिंगर Anitta पर आधारित एक कैरेक्टर A-Patroa जोड़ा था। जल्द ही गेम के इंडिया सर्वर पर नया OB35 अपडेट आने वाला है, जिसके साथ यहां पर Justin Bieber पर आधारित एक कैरेक्टर J.Biebs भी जुड़ सकता है।
Garena ने अब Free Fire World यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए बताया है कि नए OB35 अपडेट में एक नई फीमेल कैरेक्टर भी जोड़ी जाएगी। वीडियो में इस कैरेक्टर की डिजाइन के साथ इसकी एबिलिटी के बारे में भी जानकारी मिलती है। इस कैरेक्टर का नाम Iris हो सकता है। इसकी स्पेशल स्किल का नाम Wall Brawl है। यह एबिलिटी Gloo Wall के पीछे छिपे हुए एनिमी को मार्क कर सकती है और डैमेज भी दे सकती है।