Free Fire MAX की इन-गेम करेंसी डायमंड है। इसकी मदद से प्लेयर्स इन-गेम आइटम खरीद सकते हैं और स्पिन में हिस्सा लेकर लेजेंडरी आइटम भी सस्ते में हासिल कर सकते हैं। गेम डेवलपर डायमंड खरीदने के बदले में प्लेयर्स को फ्री इनाम देता है। इसके लिए गरेना आपको टॉप-अप इवेंट में हिस्सा लेने का मौका देता है। Also Read - Free Fire MAX में OB36 Update से पहले तक, मैच जीतने के लिए बरमूडा मैप के 3 सबसे अच्छे लोकेशन्स
Free Fire MAX में आज, 1 अगस्त 2022 को एक नया Scouter Top-Up इवेंट जोड़ा गया है। यहां पर प्लेयर्स को एक तय नंबर के डायमंड खरीदने पर फ्री में Night Scouter Scythe और Heatbound Desert Gloo Wall जैसे इनाम मिलेंगे। आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Free Fire MAX के अपकमिंग डायमंड रॉयल्स के पूरी लीक डिटेल, जानें रिवॉर्ड्स पाने के सभी स्टेप्स
Free Fire MAX में ऐसे मिलेगी Heatbound Desert Gloo Wall
Free Fire MAX में आज, 1 अगस्त को एक नया Scouter Top Up इवेंट शुरू हुआ है। यह गेम में 4 अगस्त तक लाइव रहेगा। यहां पर आपको डायमंड रिचार्ज करने पर Night Scouter Scythe और Heatbound Desert Gloo Wall फ्री में मिलेंगे। इनाम और डायमंड की संख्या की डिटेल नीचे मौजूद है: Also Read - Free Fire MAX Redeem Codes for 14 August 2022: आज के एक्टिव कोड से मिलेंगे शानदार कॉस्ट्यूम बंडल और स्किन
- 100 डायमंड रिचार्ज करने पर मिलेगी = Night Scouter Scythe स्किन
- 300 डायमंड रिचार्ज करने पर मिलेगी = Heatbound Desert Gloo Wall स्किन
आप अपने पसंद के रिवॉर्ड को पाने के लिए उसके सामने दिए हुए डायमंड की संख्या के बराबर टॉप-अप कर सकते हैं। यह ध्यान रखिए कि डायमंड टॉप-अप करने पर रिवॉर्ड तो फ्री में मिलेंगे, मगर डायमंड खरीदने के लिए आपको असली के पैसे खर्च करने होंगे।
100 डायमंड्स की कीमत 80 रुपये है और 310 डायमंड्स की कीमत 250 रुपये है।
आज, 1 अगस्त को Free Fire MAX में नया Season 51 लाइव हुआ है। इस सीजन की थीम है– The Kung Foodies। इसके साथ ही गेम में नया Elite Pass भी ऐक्टिव हुआ है। यहां पर प्लेयर्स को स्किल्ड कूक अवतार, स्कैन, पेट फूड, एंग्री कूक टी-शर्ट, डायमंड रॉयल वाउचर, फ्रैगमेंट कैरट, डिस्काउंट कूपन, एवो गन टोकन बॉक्स और गोल्ड रोयाल वाउचर जैसे इनाम मिलेंगे। रिवॉर्ड की पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं:
0 बैज: 50x Gold
5 बैज: Skilled Cook (Avatar)
10 बैज: 3x Scan
20 बैज: 1x Pet Food
30 बैज: 1x Gold Royale Voucher
40 बैज: Angry Cook T-shirt
50 बैज: 1x Diamond Royale Voucher
60 बैज: 1x Fragment Crate
70 बैज: 1x Discount Coupon
80 बैज: 1x Pet Food
85 बैज: 1x Evo Gun Token Box
90 बैज: 300x Gold
100 बैज: Prosperous T-shirt
120 बैज: 3x Summon Airdrop
130 बैज: 1x Gold Royale Voucher
140 बैज: 3x Resupply Map
145 बैज: 1x Evo Gun Token Box
150 बैज: Skilled Cook (Banner)
160 बैज: 500x Gold
170 बैज: 1x Fragment Case II
180 बैज: 3x Bonfires
190 बैज: 1x Gold Royale Voucher
200 बैज: Angry Cook Backpack
205 बैज: 1x Evo Gun Token Box
210 बैज: 3x Gold Royale Voucher
215 बैज: 3x Bounty Token
220 बैज: 500x Universal Fragments
225 बैज: Lucky Fish Skyboard